मुंबई : शिवसेना के मुखपत्र सामना में आपातकाल को लेकर कांग्रेस पार्टी की जमकर खबर ली गई. सामना में लिखा गया कि 'देश का विकास किसने किया? कांग्रेस के नेता बार-बार ऐसा सवाल कर रहे हैं...तो ये भी आप बताइए कि देश की आत्मा को चीरने वाला आपातकाल किसने लादा था? आगे शिवसेना कहती है कि देश की संसदीय परंपरा को नष्ट करने का प्रयास किसने किया?'
सामना में लिखा गया कि, 25 जून की रात को इंदिरा गांधी द्वारा देश पर आपातकाल की कालिमा थोपी गई थी.'आपातकाल ने देश को क्या दिया? इससे अब बाहर निकलना ही होगा. इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल लादकर विरोधियों को एकजुट होने का मौका दिया गया. जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में सभी विरोधी पार्टियां एक हुईं और उन्होंने इंदिरा गांधी को हरा दिया था.
आगे सामना में कहा गया कि कांग्रेस द्वारा आत्मा को कुचला गया, लेकिन देश की आत्मा मरी नहीं. लोगों द्वारा कांग्रेस को सबक सिखाया गया. देश में इंदिरा गांधी, गांधी परिवार और कांग्रेस की हार हो सकती है और इस विश्वास को लोगों के मन में निर्माण करने का काम आपातकाल द्वारा बखूबी किया गया.' इतना ही नहीं शिवसेना एके सामना में
राहुल गांधी के अध्यक्ष पद को लेकर भी खरी-खोटी सुनाई गई है.
भाजपा में शामिल होंगी मुस्लिम महिलाएं, पार्टी खेलने जा रही बड़ा दांव
भारत की जुबान बोलता नजर आया अमेरिका, पाक से कहा-'आतंकवाद न फैलाए'
मुस्लिम होकर मांग भरने पर ट्रोल हुईं नुसरत जहान, जवाब देते हुए कहा- 'इस्लाम को मानती...'