मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसकी सहयोगी शिवसेना के बीच जारी खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। शिवसेना अपने 50-50 के फॉर्मूले पर अड़ी हुई है जबकि भाजपा मुख्यमंत्री पद से किसी तरह का समझौता करने के मूड में नहीं दिख रही है। दोनों पार्टियां अपनी अपनी जिद पर अड़ी हुई हैं। इतना ही नहीं दोनों ही एक-दूसरे पर तीखे जुबानी तीर चलाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।
इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के साथ मुलाकात की। इससे ये अटकलें जोर पकड़ने लगी हैं कि शिवसेना पर्दे के पीछे से NCP को साथ लेकर सरकार बनाने की कोशिशों में लग गई है। संजय राउत ने कहा है कि एक भाजपा नेता कह रहे हैं कि यदि सरकार गठन में देर होती है तो महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू हो सकता है। क्या यह चुने हुए विधायकों के लिए एक धमकी है..?
हालांकि, राउत ने मुलाकातों की खबरों पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में जिस तरह की स्थिति चल रही है, शिवसेना और भाजपा को छोड़कर सभी राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे से बात कर रही हैं।
साड़ी पहनकर नुसरत जहां ने शेयर की फोटो, सोशल मीडिया पर जमकर हुई वायरल
सामना में शिवसेना का तंज, कहा- किसानों की मदद की जगह समर्थन जुटाने में जुटी भाजपा
ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, कश्मीर से वापस बंगाल लाए जाएंगे 131 मजदूर