मुंबई: पीएम मोदी का दूसरा कार्यकाल आरंभ हो चुका है और कुछ ही दिनों में संसद में बजट पेश होने वाला है। बजट पेश होने से पहले शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में नई सरकार को विपक्ष के बगैर संसद चलाने वाली सरकार कहा है। रविवार को शिवसेना ने अपने मुखपत्र में लिखा है, नई लोकसभा में विपक्ष नहीं होगा, दिल्ली में एक बार फिर से पुरानी गुल्ली और पुराना डंडा ही चलेगा।
सामना में लिखा गया है कि 2014 के चुनाव में कांग्रेस हार कर भी इतनी निराश नहीं हुई थी। हताशा और निराशा विपक्षियों के चेहरे पर साफ़ दिखाई दे रही है। जनता ने दोबारा से भाजपा को बहुमत देकर केंद्र पर आसीन किया है, जिससे विपक्ष की हालात खस्ता हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए सामना में लिखा गया है कि नतीजे आने के पहले के सभी ‘किंग मेकर्स’ दिल्ली के धरातल से अदृश्य हो गए हैं।
रविवार को शिवसेना नेता संजय राउत की तरफ से लिखे गए स्पेशल कॉलम में आगे लिखा गया है, कि नए कार्यकाल में मोदी सरकार क्या करेगी? यह प्रश्न है। मोदी के कैबिनेट में गृहमंत्री के रूप में अमित शाह हैं। यह ध्यान में रखें तो 10।30 बजे दफ्तर में न पहुंचने वाले मंत्रियों की खैर नहीं है।
'बब्बर' की तरह बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक पर किया 'राज', जानिए कुछ बातें ख़ास
भाजपा नेता बोले, बाबा रामदेव की वजह से योग को दुनिया में मिली पहचान
VIDEO: जब स्मृति ईरानी के पैरों में गिर पड़ी रोती-बिलखती महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा....