रूस से तेल खरीदने पर विदेश मंत्री ने दिया ऐसा जवाब, शिवसेना सांसद भी करने लगीं तारीफ

रूस से तेल खरीदने पर विदेश मंत्री ने दिया ऐसा जवाब, शिवसेना सांसद भी करने लगीं तारीफ
Share:

नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस में जारी जंग के बीच नई दिल्ली का मॉस्को से तेल खरीदना सुर्ख़ियों में बना हुआ है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी मंगलवार को रूस से तेल खरीद पर अमेरिका में 2 2 की बैठक में भारत के रुख को जायज़ ठहराया है. जयशंकर ने रूस से तेल खरीद पर पूछे गए एक सवाल में ऐसा जवाब दिया कि विपक्ष भी उनकी प्रशंसा करने के लिए विवश हो गया. शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, 'विदेश मंत्री का शानदार जवाब.' 

 

दरअसल, यूक्रेन पर हमले को लेकर अमेरिका, सहित सभी यूरोपीय देश रूस पर कई प्रकार के प्रतिबंध लगा चुके हैं. अमेरिका भारत पर भी रूस के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने का दबाव डाल रहा है. इन सबके बीच भारत रूस और यूक्रेन पर तटस्थता की अपनी स्थिति को बनाए हुए है और मॉस्को से तेल खरीद रहा है.  भारत और अमेरिका के बीच सोमवार को 2 2 वार्ता हुई थी. इसके बाद प्रेस वार्ता के दौरान जब भारतीय विदेश मंत्री से भारत की रूस से तेल खरीद पर सवाल पुछा गया तो उन्होंने कहा कि, 'अगर आप रूस से भारत की ऊर्जा खरीद पर बात करना चाहते हैं, तो मेरा सुझाव है कि आपको यूरोप पर फोकस करना चाहिए. हम अपनी ऊर्जा सुरक्षा के लिए आवश्यक ऊर्जा को थोड़ी मात्रा में वहां से आयात करते हैं. मगर आप आंकड़ों को देखिए, हम जितना एक महीने में रूस से तेल नहीं खरीदते, उससे कहीं ज्यादा तेल यूरोप एक दिन में रूस से खरीदता है.'

विदेश मंत्री एस जयशंकर के जवाब की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. यहां तक कि तमाम मुद्दों पर सरकार की आलोचना करने वाली शिवसेना की प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी विदेश मंत्री के जवाब की प्रशंसा की. प्रियंका चतुर्वेदी ने जयशंकर का वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'विदेश मंत्री का शानदार जवाब.'

'मुसलमानों की संपत्तियों को टारगेट किया जा रहा है', JUH चीफ ने अमित शाह को लिखा पत्र

गिरफ्तार हुआ CM नीतीश के करीब 'बम' फेंकने वाला आरोपी, धमाके को लेकर हुआ ये खुलासा

लालू यादव की पार्टी को बड़ा झटका, JDU में शामिल हुए जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -