मुंबई : शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेनामी संपत्ति कानून के मामले में चिंता जाहिर की है, हालांकि शिवसेना की यह चिंता आम लोगों के लिये है। अपने मुखपत्र सामना में प्रकाशित संपादकीय में यह लिखा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बात को सुनिश्चित करें कि बेनामी संपत्ति कानून से मध्यम वर्गीय लोग परेशान न हो।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों पहले मोदी ने यह कहा था कि कालेधन कुबेरों पर नकेल कसने के बाद अब सरकार की नजर बेनामी संपत्ति धारकों पर भी है और ऐसे लोगों से निपटने के लिये सरकार कड़ा कानून बनायेगी।
शिवसेना ने कहा है कि मोदी का यह कानून कहीं आम लोगों को चोंट न पहुंचाये, इस बात का मोदी को विशेष रूप से ध्यान रखना होगा। गौरतलब है कि इसके पहले शिवसेना ने मोदी की नोटबंदी को लेकर भी सवाल खड़े किये थे।