मुंबई। शिवसेना द्वारा केंद्र की राजग सरकार की आलोचना की गई है। दरअसल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोग मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार हो गए हैं। इतना ही नहीं शिवसेना के मंत्री भी पद छोड़ने के लिए तैयार हैं। शिवसेना द्वारा कहा गया कि शिवसेना के मंत्री तो पद तक छोड़ देंगे। वे शिवसेना का इंतजार कर रहे हैं। एक प्रतिष्ठित समाचार समूह ने इस मामले में प्रकाशन किया है कि शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायंदे का कहना है कि भाजपा द्वारा दागियों को समर्थन दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
उनका यह भी कहना था कि शिवसेना महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के कामकाज के तरीके से नाराज हो गई है। उनका कहना था कि लोग भाजपा से ऊब चुके हैं। उल्लेखनीय है कि बीएमसी में होने वाले चुनाव को लेकर शिवसेना और भाजपा आमने सामने हैं। भाजपा 227 सीट की बीएमसी में 114 सीट मांग रही थी मगर शिवसेना ने 60 से अधिक सीट देने की बात नहीं की। मिली जानकारी के अनुसार बीएमसी चुनाव हेतु 21 फरवरी को मतदान किया जाएगा। इसके परिणाम 23 फरवरी को आऐंगे।
BJP का पलटवार, यह लड़ाई आचार और विचार से है - फडणवीस
राम मंदिर और समान नागरिक संहिता पर भाजपा दे रही धोखा
शिवसेना ने कांग्रेस के साथ 'मैच फिक्सिंग' की बात से किया इंकार