इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काफी नाम कमाया है. इसका सबसे बड़ा कारण है उनकी तेज गेंदबाजी. अपने इसी हुनर से उन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. 27 अप्रैल 2002 को उन्होंने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 100.04 मील प्रति घंटे (161 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.
100 मील की स्पीड तक पहुंचने वाले वो विश्व के एकमात्र गेंदबाज बने थे. उन्होंने ये गेंद न्यूजीलैंड के बैट्समैन क्रेग मैक्मिलन को फेंकी थी. किन्तु आईसीसी ने तकनीकी कारणों से इस रिकॉर्ड को आधिकारिक बनाने से मना कर दिया था. शोएब अख्तर का 100.4 मील प्रति घंटे वाला रिकॉर्ड आईसीसी ने ये कहते हुए ख़ारिज कर दिया कि इस स्पीड को उस उपकरण ने मापा गया था, जिसे आईसीसी स्टैंडर्ड के अनुसार सही नहीं माना जाता.
हांलाकि शोएब इससे मायूस जरूर हुए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, वो निरंतर तेज गेंदबाजी करते रहे और आखिरकार वो एक दिन सफल हो गए. अख्तर ने विश्व कप 2003 के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 100.2 मील प्रति घंटा (161.3 किलोमीटर प्रति घंटा) की रफ्तार से गेंद डाली थी, यह कारनामा उन्होंने केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में किया था. उनकी सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है.
#OnThisDay: Pakistan's Shoaib Akhtar bowled the fastest delivery in cricket's history. He bowled at the speed 161.3kmph (100.2mph) in the 2003 World Cup game against England. ???? #ShoaibAkhtar @shoaib100mph
— Sports Launchpad (@LaunchpadSports) February 22, 2020
Video Courtesy: @cricketworldcup pic.twitter.com/OS82DZyUx0
अपना ऐतिहासिक सामान नीलम करेंगे विराट-डिविलियर्स, कोरोना के लिए जुटाएंगे फंड
अपनी बाइक पर बेटी जीवा को घुमाते नज़र आए धोनी, पत्नी साक्षी से शेयर किया Video
स्पिनर आर अश्विन का बड़ा बयान, कहा- 'मैं खुद के बनाए बेंचमार्क से लड़ता रहता हूं'