'हिंदुस्तान की शामत आ चुकी है..' न्यूज़ीलैंड से टीम इंडिया की हार पर शोएब अख्तर ने उड़ाया मज़ाक

'हिंदुस्तान की शामत आ चुकी है..' न्यूज़ीलैंड से टीम इंडिया की हार पर शोएब अख्तर ने उड़ाया मज़ाक
Share:

नई दिल्ली: T20 वर्ल्डकप में भारत को लगातार दूसरे मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी। पहले पाकिस्तान ने 10 विकेट से मात दी, अब न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से पटखनी दी। बल्ले और गेंद, दोनों से भारत का प्रदर्शन इन दोनों ही मैचों में बेहद कमज़ोर रहा। अब ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया की इस हार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 'हिंदुस्तान की शामत आ चुकी है और उन्हें देख कर लगा भी नहीं कि वो मैच खेलने आए भी हैं या नहीं।'

अख्तर ने कहा कि मीडिया जितनी बातें कर रही थीं, उन्हें पूरा भरोसा था कि ये फँसेंगे। उन्होंने टीम इंडिया की बॉलिंग को कमजोर बताया। उन्होंने कहा कि टॉस न जीतने की वजह से भारतीय टीम हतोत्साहित हो गई और दूसरी पारी में गेंदबाज़ी के दौरान स्विंग-सीम नहीं मिली। उन्होंने रोहित शर्मा से पारी की शुरुआत कराने और ‘बच्चे’ ईशान किशन को पहले न भेजने की सलाह दी। हार्दिक पंड्या को गेंदबाज़ी में देर से लाए जाने को भी उन्होंने गलत फैसला बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें टीम इंडिया की ‘गेम पॉलिसी’ ही समझ नहीं आई। अख्तर ने आगे कहा कि ये हिंदुस्तान की एक ‘हारी हुई टीम’ है, जिसके पास कोई प्लानिंग नहीं है और विराट कोहली-रोहित शर्मा अपने नम्बरों पर बैटिंग करने नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पा रही है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के अलावा बाकि गेंदबाज़ों को औसत बताते हुए कहा कि हिंदुस्तान कभी खेल में था ही नहीं। उन्होंने आगे कहा कि, 'हिंदुस्तान की शान एक चीज से आ सकती है और वो है अफगानिस्तान से मुकाबला। इज्जत बचाने के लिए उन्हें ये मुकाबला जीतना होगा।'

शोएब अख्तर ने आगे कहा कि, 'जब आप पैशन और तवज्जोह के साथ खेलोगे और अपना फोकस रखोगे, तभी अन्य टीमों को हरा सकते हो। मगर, हिंदुस्तान जिस तरह से खेला है.. बातें इतनी बड़ी-बड़ी की गईं। ये ‘बात करोड़ों की और दुकान पकौड़ों की’ वाला हाल हो गया है। कप्तान के रूप में विराट कोहली का ये अंतिम वर्ल्ड कप है। मैंने भारतीय मीडिया को मना किया था कि इतनी बड़ी-बड़ी बातें न करें, किन्तु उन्होंने सुना ही नहीं। अभी भी 3 मैच जीतने का चांस है, बेस्ट ऑफ लक।'

न्यूज़ीलैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हुआ BanIPL, यूज़र्स ने मेंटर धोनी को भी घेरा

AFC अंडर-23: इंडिया ने पेनाल्टी शूटआउट में किर्गिस्तान को दी मात

IPL या टीम मैनेजमेंट ? आखिर क्या रहा विराट ब्रिगेड की शर्मनाक हार का कारण

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -