मानव शरीर में कई ऐसी चीज़ें हैं जिसके बारे में आपको भी जानकारी नहीं होगी. शरीर से जुड़े कई ऐसे तथ्य होते हैं जिन्हें बहुत ही कम लोग जानते हैं. बहुत ही कम लोगों को मानव शरीर से जुड़ी बातों का पता होता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए मानव शरीर से जुड़ी ही ऐसी कई रोचक बातों की जानकारी लेकर आये हैं. आइये जानते हैं मानव शरीर से जुड़ें कुछ रोचक तथ्य.
- हमारी आँखे जन्म से लेकर सदा एकसार रहती है जबकि हमारे कान और नाक कभी बढ़ना नही रूकते।
- आप की कुहनी के निचले भाग से हाथ की कलाई तक के भाग जितनी लंबाई ही आपके पेर की ऐ़डी और घुटने की के बीच की लंबाई के बराबर होती है। ऐसे ही आपके अंगुठे की लंबाई आपकी नाक की लंबाई जितनी होती है और होठों की लंम्बाई आपकी पहली ऊँगली जितनी होती है।
- जीभ एकलौती मासपेशी है जो कि सिर्फ एक सिरे से जुडी होती है।
- मनुष्य के थूक का उबाल दर्जा पानी से तीन गुना होता है।
- शारीरक तौर पर एक ही समय पर पेशाब करना और खून देना असंभव है।
- मनुष्य का बायां फेफडा, दाएँ फेफडे से छोटा होता है क्योकि उसे दिल को जगा देनी होती है।
- आपके हाथ की हथेली और पैर का हथेली पर कभी भी बाल नही आ सकते।
- जिन लोगो कि शरीर पर तिलों की संख्या ज्यादा होती है वह औसतन कम तिल वाले लोगो से ज्यादा जीते हैं।
- अपने muscles के बारे में सोचना आपको ताकतवर बनाता है।
- आपके सिर में 22 हड्डियां होती है।
- टैलीविजन देखते समय आप सोने से ज्यादा कैलोरी खप्त करते है।
चीटियों की ये बातें उड़ा देगी आपके होश, दुनिया भर में मौजूद है 12 हजार प्रजातियां