8वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने वाली TCS मैनेजर को लेकर हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा

8वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने वाली TCS मैनेजर को लेकर हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा
Share:

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में TCS कंपनी की प्रोजेक्ट मैनेजर सुरभि जैन ने 2 दिन पहले बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से कूदकर खुदखुशी कर ली थी. अब इस मामले में सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड ने कई खुलासे किए हैं. गार्ड ने बताया कि मरने से पहले सुरभि 2 घंटे तक पैदल घूमती रही. इस के चलते सुरभि ने गार्ड से भी बात की. गार्ड ने कहा- सुरभि को देखकर बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि वो परेशान है. उसने मुझसे हंसकर बात की. फिर पता चला कि सुरभि ने खुदखुशी कर ली. मैं स्वयं हैरान हूं कि जिस लड़की ने कुछ देर पहले ही मुझसे हंसकर बात की, उसने थोड़ी ही देर पश्चात् खुदखुशी कर ली.

सुरभि जब सोसायटी में टहल रही थी तो वह CCTV कैमरे में भी नजर आई. गार्ड से बात करती दिखाई दी. गार्ड ने बताया- जब सुरभि जैन आई तो मैं ही ड्यूटी पर था. पहले कभी उसे यहां नहीं देखा था. उसने बताया कि बी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 704 में फ्लैट देखने आई हूं. ब्रोकर आएगा तब जाऊंगी. एंट्री के लिए कहा था तो बोलने लगी कि ब्रोकर के आने पर कर दूंगी. मैंने कहा कि बिना एंट्री ऊपर जाना मना है है. तब बोली कि मैं ऊपर नहीं जाऊंगी नीचे ही घूमती रहूंगी. लगभग 24 जून को दोपहर 12.30 बजे वो आई थी तथा 2.30 बजे तक नीचे ही अकेली घूमती रही. तब तक ब्रोकर नहीं आया था.

पहले वो ए ब्लॉक में गई. फिर बी ब्लॉक में गई. यहां दोनों जगह गार्ड उपस्थित थे. फिर वो सी ब्लॉक में गई, वहां गार्ड नहीं था. यहां से वो लगभग पौने 3 बजे लिफ्ट से ऊपर गई. फिर क्या हुआ मुझे नहीं पता. मैं पीछे की तरफ ड्यूटी कर रहा था. ऊपर जाकर उसने छलांग लगा दी. ऑफिस में झाड़ू पोंछा करने वाली बाई ने घटना के बारे में बताया. दूसरी तरफ सुरभि के पिता ने बताया कि सुरभि की 9 वर्ष पहले शादी हुई थी. किन्तु कुछ वक़्त पश्चात् ही उसका तलाक हो गया. कुछ वक़्त से वो तनाव में चल रही थी. उसका अहमदाबाद में उपचार भी चल रहा था. मरने से पहले उसने मुझे मैसेज किया- आई एम सॉरी पापा. फिर हमें पता चला कि सुरभि ने सुसाइड कर लिया है.अब पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है.

लोकसभा में ऐसा क्या बोल गए TMC सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय कि सदन में पहले ही दिन लगने लगे 'शेम-शेम' के नारे

'मुझे उम्मीद है कि आप हमें अपनी आवाज उठाने देंगे', लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से बोले राहुल गांधी

'बाकी कोई भी चर्चा नहीं करेंगे', राधारानी मामले में बोलने से बचे कथावाचक

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -