सीकर। राजस्थान में बड़ा ही अचंभित करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल विश्व की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आमगे संभवतः सबसे बड़ी पुस्तक का विमोचन करेंगी। इस मामले में पत्रकारों से चर्चा करते हुए जैन संत परम पूज्य तरूण सागर महाराज ने कहा कि यह एक न भूलने वाला अवसर होगा। सीकर के रामलीला मैदान में रविवार को यह आयोजन होगा।
जिसमें गिनीज आॅस्कर वल्र्ड रिकाॅर्ड बुक में सबसे छोटे कद की महिला के तौर पर पहचानी जाने वाली महिला ज्योति आमगे एक पुस्तक का विमोचन करेंगी। यह पुस्तक कड़वे प्रवचन शीर्षक से है। बताया जा रहा है कि पुस्तक संभवतः सबसे बड़ी पुस्तक है। जबकि सबसे छोटी महिला के तौर पर जानी जाने वाली ज्योति आमगे की लंबाई करीब 24 इंच बताई जाती है।
ज्योति आमगे की उम्र करीब 24 वर्ष है। संत श्री ने कहा कि पुस्तक का विमोचन विश्व की सबसे छोटी महिला से करवाने का उद्द्येश्य समाज को कन्या भ्रूण हत्या को लेकर सन्देश देना है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि भ्रष्टाचार अजगर की तरह है मगर इसे लेकर लोग प्रार्थना करते हैं प्रयत्न नहीं करते जब इसे समाप्त करने को लेकर प्रयत्न करेंगे तब प्रयास सार्थक होंगे।
पाकिस्तान की पाठ्य पुस्तकों में, भारत के खिलाफ बोए जा रहे नफरत के बीज
भूमि अपनी शादी के लिए मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रही....
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सना मीर ने दी पाकिस्तान कोच को चेतावनी