आप सभी जानते ही हैं कि सावन का महीना आने वाला है. ऐसे में इस साल उज्जैन में राजाधिराज महाकालेश्वर की शाही सवारी में महाकाल के भक्तों को आने की अनुमति नहीं दी गई है. जी हाँ, आप सभी को बता दें कि रथ यात्रा के तर्ज पर सवारी तो इस साल भी निकाली जाने वाली है लेकिन इस बार श्रद्धालु शामिल नहीं हो पाएंगे. आप सभी जानते ही होंगे कोरोना संक्रमण को देखते हुए नई व्यवस्था के तहत राजाधिराज महाकालेश्वर महाराज की सवारी में पुजारी, प्रशासन एवं पुलिस अधिकारी को ही शामिल होने के बारे में कहा गया है. आपको हम यह भी बता दें कि छह जुलाई 2020 से श्रावण के महीने शुरू होने वाले हैं और आज हम आपको बताने जा रहे हैं शाही सवारी की तिथियां. आइए बताते हैं.
शाही सवारी की तिथियां 2020
प्रथम सवारी दर्शन दिनांक:- (6 जुलाई 2020)
द्वितीय सवारी दर्शन दिनांक:- (13 जुलाई 2020)
तृतीय सवारी दर्शन दिनांक:- (20 जुलाई 2020)
चतुर्थ सवारी दर्शन दिनांक:- (27 जुलाई 2020)
पंचम सवारी दर्शन दिनांक:- (3 अगस्त 2020)
भादौ की पहली सवारी दर्शन दिनांक:- (10 अगस्त 2020)
शाही सवारी दर्शन दिनांक:- (17 अगस्त 2020)
आज जरूर करें श्री वामनदेव जी की आरती