‘जर्सी नंबर 10’, ‘ये है आशिकी’ और ‘एमटीवी स्पिलट्सविला’ जैसे शोज में काम कर चुके अभिनेता श्रवण रेड्डी का मानना है कि वेब ने बड़े पैमाने पर अवसर प्रदान किए हैं और सीमाओं को कम किया है.. जी हाँ, आप सभी को बता दें कि इन दिनों वह वेब सीरीज ‘थिंकिस्तान’ में नजर आ रहे अभिनेता ने वेब की दुनिया की बढ़ती धाक के बारे में कहा, ‘‘वेब ने न सिर्फ कलाकारों के लिए बल्कि कैमरे के पीछे काम करने वाले के लिए भी दरवाजे खोले हैं. यहां तक कि लेखकों के लिए भी. इसने लिमिटेशंस कम किए हैं.’’
इसी के साथ आगे उन्होंने कहा, ‘‘स्टोरी टेलिंग के लिए जो लिमिटेशंस होते हैं उन्हें भी कम कर दिया है. इस वजह से काफी अवसर मौजूद हैं, क्योंकि हर किसी को तो फिल्मों में काम करने का मौका नहीं मिलेगा और कुछ लेखक ऐसे होते हैं, जिनकी कहानियां नैरेटिव होती हैं और फिल्मों के नैरेटिव स्टाइल में फिट नहीं होती है तो उन्हें अवसर मिल रहा हैं और कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जो शायद कन्वेंशनल फिल्म कैटेगरी में फिट नहीं होते तो उनके लिए वेब खुल गया है, टीवी तो काफी पहले से था लेकिन वेब ने बड़े पैमाने पर अवसर उपलब्ध कराए हैं. मुझे लगता है कि मनोरंजन उद्योग के लिए यह एक शानदार दौर है.’’
आप सभी को बता दें कि इसी के साथ ‘थिंकिस्तान’ में अपने किरदार के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं अंग्रेजी कॉपी राइटर की भूमिका में हूं. मेरे किरदार का नाम हेमा है जो मुंबई में पला-बढ़ा है. प्रोफेशनली वह इंजीनियर है, लेकिन हमेशा से उसे शब्दों से प्यार रहा है, इसलिए वह एडवरटाइजिंग वल्र्ड में जाना चाहता है और उसकी जर्नी वहां से शुरू होती है. 1990 के दशक का यह शो हैं और जैसा कि जानते हैं कि एडवरटाइजिंग जो उस समय बाहर निकलते थे, वे हमारे हिंदुस्तान का एक मूड सेट करता थे और उस समय पर ये शो आधारित है और साथ-साथ एक हिंदी कॉपीराइटर जॉइन करता है जो अमित होता है और उन दोनों का सफर, दोस्ती और हिंदी-अंग्रेजी के बीच जो फासला है, उसे दिखाया गया है.’’
लुकाछिपी : कार्तिक-कृति की जोड़ी ने मचाया तहलका, TV पर करोड़ों लोगों ने लिया मजा
अपने पिता के कारण हर फिल्म में अपना हेयर-स्टाइल बदलते हैं शाहिद कपूर
Video: कपिल शर्मा शो में हुई नयी एंट्री, जमकर लगी सबकी क्लास