मंगलवार को बॉलिवुड की 'घरौंदा', 'लावारिस', 'हेराफेरी' जैसी फिल्मो में नजर आ चुके हिंदी और मराठी फिल्मों के मशहूर अभिनेता श्रीराम लागू का पुणे में निधन हो गया. जैसे-जैसे लोगों को यह दुखद खबर मिल रही है, सोशल मीडिया पर उनके लिए शोक व्यक्त कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्विटर पर अभिनेता के निधन पर दुख और शोक व्यक्त किया है.
पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा है, 'श्रीराम लागू बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. सालों तक उन्होंने अपने शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. आने वाले कई सालों तक उनके काम को याद किया जाएगा. उनके निधन की खबर सुनकर काफी दुखी हूं. उनके अपने और चाहने वालों के लिए सहानुभूति. ओम शांति. '
Dr. Shreeram Lagoo personified versatility and brilliance. Through the years, he enthralled audiences with outstanding performances. His work will be remembered for years to come. Anguished by his demise. Condolences to his admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2019
वही फिल्मी सितारे भी उनके निधन पर दुख प्रकट करते कर रहे हैं. अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. बता दें कि श्रीराम लागू का पिछले कुछ वक्त से पुणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. पिछले दो दिनों से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी थी, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा पाने में असफल रहे.
R I P. One of the most natural spontaneous actors, Dr. Shreeram Lagoo sahab leaves us. Did several films way back. Unfortunately never got to work with him in the past 25/30 years. He had a retired life in Pune. Love you Dr. Sahab. pic.twitter.com/H8mESIX1kv
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 17, 2019
साथ में यह भी बता दें कि श्रीराम लागू न सिर्फ उम्दा अभिनेता थे बल्कि वह एक पेशेवर ईएनटी सर्जन भी थे. उनके करियर की बात करें, तो श्रीराम लागू ने 100 से ज्यादा हिंदी और मराठी फिल्में कीं जिसमे उनके अभिनय को काफी सरहाया गया. करीब 40 मराठी, हिंदी और गुजराती नाटक किए. इसके अलावा उन्होंने तकरीबन 20 मराठी प्ले डायरेक्ट भी किए. उनका हिंदी और मराठी सिनेमा में अहम योगदान रहा.
कृति सेनन के न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेशन का पोस्टर हुआ जारी, अभिनेत्री ने बताया पूरा सच
ट्विंकल खन्ना ने दिया जामिया के छात्रों का साथ, कहा-अंधेरी गुफा की ओर बढ़ते जा रहे
Chhapaak : लक्ष्मी अग्रवाल नहीं है खुश छपाक की टीम से, कारण जान रह जाएंगे दंग