इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज का अंतिम मैच बेंगलुरु में खेल रही है. शनिवार (12 मार्च) से यह डे-नाइट टेस्ट खेला जा रहा है. मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए, किन्तु एक वक़्त टीम की बुरी हालत हो गई थी. भारतीय टीम ने 86 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने टीम को संभाला तथा बेहतरीन 92 रन की पारी खेली. इसी के चलते श्रेयस ने एक अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया तथा वह लीजेंड सचिन तेंदुलकर एवं वीरेंदर सहवाग के क्लब में सम्मिलित हो गए हैं.
दरअसल, 92 रन पर खेल रहे श्रेयस अय्यर विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के हाथों हारे. श्रेयस को लेफ्टआर्म स्पिनर प्रवीण जयाविक्रमा ने शिकार बनाया. इसी के साथ श्रेयस 90 से 99 रन के बीच स्टम्प आउट होने वाले चौथे इंडियन प्लेयर बन गए. श्रेयस से पहले दिलीप वेंगसरकर, सचिन तेंदुलकर एवं वीरेंदर सहवाग भी नर्वस-90 के चलते स्टम्प आउट हो चुके हैं.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) March 12, 2022
Final wicket of @ShreyasIyer15 falls for 92 as #TeamIndia are all out for 252 in the first innings of the 2nd Test. This will also be the Dinner break.
Scorecard - https://t.co/t74OLq7xoO #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/BgSVrpyafO
नर्वस-90 पर स्टम्प आउट होने वाले भारतीय:-
दिलीप वेंगसरकर - 1987, पाकिस्तान के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 96 रन पर
सचिन तेंदुलकर - 2001, इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में 90 रन पर
वीरेंदर सहवाग - 2010, श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में 99 रन पर
श्रेयस अय्यर - 2022, श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में 92 रन पर
Ind Vs WI: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की दूसरी जीत, वेस्ट इंडीज को 155 रनों से दी करारी मात
Ind Vs SL: डे नाईट टेस्ट खेलने के लिए बेताब हैं विराट कोहली, क्या ख़त्म होगा शतकों का सूखा ?
IPL में दोबारा होगी 'लसिथ मलिंगा' की एंट्री, इस टीम से खेलेंगे खिलाड़ी