नई दिल्ली -प्रिटोरिया में त्रिकोणीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच भारत ए और साऊथ अफ्रीका ए के बीच खेला गया. जिसमे भारत ए ने फाइनल मैच में अफ्रीका ए को 7 विकेट से हरा कर त्रिकोणीय सीरीज को अपने नाम किया .
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका ने 267 रनो का लक्ष्य दिया जिसे भारत के श्रेयस अय्यर के शानदार शतक की बदौलत 47वे ओवर मे ही हासिल कर लिया. अफ्रीका की ओर से फ़हरान ने शतक लगते हुए 110 रनो की पारी खेली थी जिस पर भारत ने पानी फेर दिया.भारत ए के कप्तान मनीष पांडे ने सिरी में 307 रन बनाए थे जिसके चलते उनको मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.
दक्षिण अफ्रीका -
ए: 267/7 (फरहान बेहरदीन 101*, शार्दुल ठाकुर 3/52)
भारत ए-
: 270/3 (श्रेयस अय्यर 140*, विजय शंकर 72 .
चुलबुले वरुण की बंदरो संग उछलकूद
बांग्लादेशी कप्तान को आया खून ,जानिए क्या है माजरा
एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी संचालक के विदेशी बैंक खातों में 30 करोड़ जमा का पता चला
BCCI- ने दो घरेलु मैदानों को दी मंजूरी
वीरेंदर सहवाग ने किया ट्विट, कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे