1 जुलाई से शुरू होगी श्री अमरनाथ यात्रा, ऐसी होगी व्यवस्था

1 जुलाई से शुरू होगी श्री अमरनाथ यात्रा, ऐसी होगी व्यवस्था
Share:

नई दिल्ली : इस वर्ष अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 1 जुलाई 2019 से दोनों मार्गों पर एक साथ होगी। यह यात्रा कुल 46 दिनों तक चलेगी और रक्षाबंधन यानी 15 अगस्त 2019 को संपन्न होगी। इस बार अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यात्रा का रजिस्ट्रेशन कार्ड बारकोड के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही कार्ड की वैधता का पता लगाने के लिए उस पर वाटर मार्क और अमरनाथ श्राइन का लोगो भी अंकित किया गया है। 

आज और कल यूपी के इन जिलों में बरस सकते है बदरा, फ़िलहाल ऐसा है मौसम

इस बार कार्ड होंगे महत्वपूर्ण 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बारकोड इस साल की यात्रा में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है, इस बारकोड के जरिए किसी भी यात्री के लापता या दुर्घटना का शिकार होने पर उसके बारे में बारकोड स्कैन करने पर उसका पता चल जाएगा। जम्मू एंड कश्मीर और पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं में रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। अब तक एक हजार से अधिक लोगों के रजिस्ट्रेशन कार्ड बन चुके हैं। इस बारकोड के अलावा भी इस साल की अमरनाथ यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए कई और महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।

दो भांजों सहित मामा को इस कदर भारी पड़ गया सेल्फी का खुमार

आज से शुरू होगी हेलीकॉप्टर की बुकिंग

इसी के साथ पूरे साल में एक बार होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग 1 मई से शुरू हो जाएगी। अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, 'अमरनाथ यात्रा 2019 के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर की बुकिंग 1 मई को सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी। यहां आपको बता दें कि अमरनाथ श्राइन बोर्ड इस वार्षिक यात्रा का प्रबंधन करता है।

नई Ford Figo पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट, ये है ऑफर प्राइस

भोजपुरी मूवी 'स्पेशल एनकाउंटर' ने मचाया धमाल, बिहार में मिली बम्पर ओपनिंग

आज से Xiaomi Redmi 7 पर मिलेगा कैशबैक ऑफर, ये है वेबसाइट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -