जे.पी नड्डा ने किया ओडिशा में 6 पार्टी कार्यालयों का उद्घाटन, कही यह बात

जे.पी नड्डा ने किया ओडिशा में 6 पार्टी कार्यालयों का उद्घाटन, कही यह बात
Share:

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आज यानी मंगलवार को कहा है कि, 'बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी का स्ट्राइक रेट 67 प्रतिशत रहा और इससे स्पष्ट होता है कि वहां की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम पर मुहर लगाई।' जी दरअसल आज जे पी नड्डा ने ओडिशा में नवनिर्मित छह पार्टी कार्यालयों का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया। वहीं इसके बाद जे पी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि, 'बिहार विधानसभा चुनाव के साथ देश के विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों में भी भाजपा को जनता ने अपना भरपूर समर्थन दिया।'

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा, 'कुछ दिन पहले ही बिहार चुनाव और देश में सम्पन्न हुए उपचुनाव के नतीजे आएं। इन चुनावों में जनता ने भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दिया।' आगे अपने बयान में उन्होंने यह भी कहा कि 'बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा और 74 सीटों पर जीत दर्ज की। हमारा स्ट्राइक रेट 67प्रतिशत रहा है। यह बात भी स्पष्ट हो गई कि मोदी जी के काम पर बिहार ने मुहर लगाई है। बिहार की जनता ने मोदी जी के विकास राज को समर्थन दिया है।'

आगे राजनीति के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- 'बिहार में जातिवाद और समाज को बांटने की राजनीति करने को लेकर अक्सर चर्चा होती है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की संस्कृति भारत को दी है। बिहार की जनता ने इसी पर मुहर लगाई है। विशेषकर युवाओं, महिलाओं ने मोदी जी को समर्थन दिया है।' आगे बयान में उन्होंने कोरोना महामारी के खिलाफ भारत सरकार की लड़ाई की सराहना की और कहा, 'बिहार की जीत यह भी साबित करती है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तम तरीके से कोविड-19 महामारी से लडऩे के प्रबंध किए और सही समय पर उचित निर्णय लिए।'

बर्थडे सॉन्ग गाते नजर आए तैमूर, वीडियो हो रहा वायरल

यूपी पुलिस का सिपाही ही कर रहा था गौवंश की तस्करी, साथी संग हुआ गिरफ्तार

केंद्री गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -