चॉल में रहती थीं 'शुभांरभ' की यह एक्ट्रेस, छह साल के स्ट्रगल के बाद मिला चांस

चॉल में रहती थीं 'शुभांरभ' की यह एक्ट्रेस, छह साल के स्ट्रगल के बाद मिला चांस
Share:

बचपन में चॉल में रहीं महिमा मकवाना अब तक अपनी पढ़ाई और करियर को साथ में मैनेज करती आई हैं। महज नौ वर्ष की उम्र में टीवी में डेब्यू करने वाली महिमा अब तक कई शोज कर चुकी हैं। शनिवार को वह अपने शो शुभारंभ के प्रमोशन के सिलसिले में अपने को-स्टार अक्षित सुखीजा के साथ लखनऊ पहुंचीं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

For the @parxliveeasy launch at Mhow, Indore. Styled by - @dikffaa_16 Wearing- @aaliyaindia

A post shared by Mahima Makwana (@mahima_makwana) on

बचपना खोना नहीं चाहिए
मैं बचपन में चॉल में रही हूं। अब मेरे पास खुद का घर है लेकिन अब भी मैं वहां जाती रहती हूं क्योंकि ये सारी चीजें मुझे जमीन से जोड़े रखती हैं। मैं सबसे अच्छे से मिलती हूं, इंजॉय करती हूं और अपना बचपना याद करती हूं। मेरा मानना है कि हम सबको अपने अंदर का बचपना नहीं खोना चाहिए। मुझे इस बात को बोलने में बिल्कुल शर्म नहीं आती कि मैं चॉल में रही हूं। हां, मैं भी गरीबी से आई हूं परन्तु मुझे बहुत गर्व होता है कि मैंने सब कुछ अपनी मेहनत से किया है। इसी तरह मैं रियल लाइफ में भी बिल्कुल नार्मल रहती हूं।

तेलुगु भाषा समझने में हुई परेशानी
मैंने तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। वहां मेरी सबसे बड़ी कमजोरी भाषा रही क्योंकि मुझे तेलुगु नहीं आती थी। होता क्या है कि आपको स्क्रिप्ट दी जाती है परन्तु जब आपको उसका मतलब ही नहीं पता होता तो अंदर से इमोशन्स नहीं निकलते। तेलुगु सीखने के लिए मैंने काफी मेहनत की। मैं जिंदगी भर काम करना चाहती हूं। मैं फिल्में, टीवी शोज, वेब सीरीज सब करना चाहती हूं। अभी मैं एक बाइलिंग्वल मूवी में काम कर रही हूं, जो वर्ल्ड वाइड इंग्लिश और तेलुगु में रिलीज की जाएगी। इसमें सुनील शेट्टी और काजल अग्रवाल भी हैं। इसके अलावा, मैं वेब शो 'फ्लेश' में काम कर रही हूं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Aa rahe hai Kal se, Shubharambh ka Shubharambh karne.. 2nd December se Monday to Friday..at 9pm on Colors.

A post shared by Mahima Makwana (@mahima_makwana) on

 

सलमान खान से मुलाकात की
मैं मां को अपना रोल मॉडल मानती हूं। इंडस्ट्री में बात करें तो मुझे आलिया भट्ट, राधिका आप्टे, रणदीप हुड्डा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी काफी पसंद है। अभी कुछ दिनों पहले मैं सलमान खान से मिली। मैं उनके शो में प्रमोशन के सिलसिले में गई थी। मेरे लिए उनसे मिलना सरप्राइजिंग रहा। मैं उनसे ज्यादा बात नहीं कर पाई परन्तु मैंने उनके साथ स्टेज शेयर किया और कंटस्टेंट के साथ गेम्स खेले।

लखनऊ से चिकन के कुर्ते खरीदने हैं
एक बार फिर से लखनऊ आकर अच्छा लग रहा है। यह बहुत खूबसूरत शहर है। मैं यहां लगभग चार-पांच साल पहले अपने एक शो के प्रमोशन के लिए आई थी। मुझे शॉपिंग करने जाना है और चिकन के कुर्ते खरीदने हैं। यहां का चिकन बहुत अच्छा होता है। मुझे सिल्वर जूलरी लेनी है और टुंडे के कबाब खाने हैं।

यहां पर रहते हैं मेरे रिश्तेदार
अक्षित कहते हैं कि हमेशा से ऐक्टिंग मेरा पैशन रही। मैं चाहता था कि लोग मुझे बड़ी स्क्रीन पर देखें। मैंने 2013 में मॉडलिंग से शुरुआत की। इसके अलावा एक प्रॉडक्शन हाउस में जॉब की। छह साल के स्ट्रगल के बाद चांस मिला। मैंने ऐक्टिंग का कहीं से कोई कोर्स नहीं किया, मैंने सिर्फ अब तक सिर्फ देख-समझकर ही सीखा है। अभी कुछ दिनों पहले मैं सलमान सर से मिला। उनसे मिलने के बाद मैं उनका और बड़ा फैन बन गया हूं। उनके साथ रहने की पॉजिटिवटी अलग लेवल की थी। उन्होंने मुझे अपनी जैकेट भी पहनने के लिए दी थी। लखनऊ में मेरे रिश्तेदार रहते हैं। मैं यहां दो बार आ चुका हूं। बीते साल भी मैं यहां एक फैशन शो में आया था।

Samsung गैलेक्सी A51 इस दिन होने जा रहा है लॉन्च,जानें क्या होगी कीमत

पार्टी में शराब पीकर कपिल ने अभिनेत्री के साथ की ये हरकत

टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने अपने रिश्ते के बारे में की खुलकर बात,कहा- 'राकेश हमेशा...'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -