पटना। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के लिए मुश्किल बढ़ गई है। दरअसल सर्वोच्च न्यायालय द्वारा चारा घोटाले में कथिततौर पर आपराधिक साजिश रचने के मामले में प्रकरण चलाने के लिए सीबीआई को अनुमति दी थी। जिसके बाद माना जा रहा था कि अब उनकी परेशानियां बढ़ जाऐंगी। लालू प्रसाद यादव को लेकर अब राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि यदि सीएम नीतिश कुमार लालू यादव का साथ छोड़ देते हैं तो फिर भाजपा जेडीयू को अपना समर्थन दे सकती है।
इस मामले में हम चिंतन कर सकते हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के इस बयान को जेडीयू ने हल्की तरह से लिया है और इसे केवल राजनीतिक बताया है। इस मामले में पार्टी के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा है कि बिहार में लोगों ने महागठबंधन को मत दिया था। लोगों ने जो मत दिया वह सांप्रदायिक शक्तियों के विरूद्ध था। सुशील मोदी हमें भड़का रहे हैं मगर वे सफल नहीं हो सकेंगे। हम राज्य को पूर्णकालिक स्थायी सरकार देंगे।
आजम खान ने यूनिवर्सिटी विवाद मामले में योगी आदित्यनाथ को भेजा खून से लिखा लेटर
भाजपा विधायक की बदसलूकी से बिलख-बिलखकर रोईं IPS अफसर चारू निगम
बागी तेवर वाले घनश्याम तिवारी को मिला नोटिस, वसुंधरा सरकार से खिलाफत का आरोप