लखनऊ। समाजवादी पार्टी को विधानसभा चुनाव से पहले अंर्तकलह का सामना करना पड़ा था लेकिन लगता है कि अभी भी पार्टी में टूट और अलगाव का दौर जारी है। पार्टी की महिला विंग की अध्यक्ष डाॅ. श्वेता सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। डाॅ. श्वेता सिंह की माता मालती सिंह पार्षद हैं और उन्होंने तीन बार ये चुनाव जीता है।
मिली जानकारी के अनुसार श्वेता सिंह ने अपना इस्तीफा देने के ही साथ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से इसे स्वीकार करने की अपील की है। उन्होंने लिखा है कि वे कुछ पदाधिकारियों के काम से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने पार्टी में निष्ठा से काम किमया है। गौरतलब है कि डाॅ. श्वेता सिंह पर्यटन में पीएचडी उपाधि धारक हैं और वे एमबीए भी हैं।
पार्टी ने उन्हें लखनऊ की पूर्वी सीट से विधानसभा में प्रत्याशी बनाया था डाॅ. श्वेता सिंह शिवपाल यादव गुट की मानी जाती हैं। गौरतलब है कि पार्टी की दोफाड़ के बाद पार्टी कमजोर होती जा रही है और माना जा रहा है कि पार्टी एक बुरे दौर से गुजर रही है।
मुलायम का अखिलेश पर बड़ा बयान - जो पिता का न हुआ वो किसी और का क्या होगा
CM योगी आदित्यनाथ ने उत्तरप्रदेश को पाकिस्तान बनने से बचाया
BJP ज्वाइन करने के सवाल पर अपर्णा यादव ने दिया ऐसा जवाब