नई दिल्ली: आईपीएल 10 की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने इस आईपीएल कुल आठ मैच खेले है जिसमे उन्होंने 15 विकेट चटकाए है. वही उन्होंने अपने इस शानदार प्रदर्शन का राज खोलते हुए कहा कि छोटे प्रारूप में उनकी सफलता का राज गेंदबाजी में वैरिएशन है.
सिद्धार्थ कौल ने गेंदबाजी के बारे में मीडिया से कहा कि, अगर तुम्हारे पास वैरिएशन हैं तो बल्लेबाज आपकी गेंद को कभी नहीं समझ सकता. बल्लेबाज सिर्फ गेंद को लेकर अंदाजा लगाता रहता है, कि यह गेंदबाज कैसी गेंदबाजी करेगा. उसके बाद कौल ने कहा कि, उन्होंने जहीर खान से 2011 विश्व कप में देखने के बाद एक विशेष गेंद डालना सीखा.
कौले ने आगे कहा कि, ज़ाहिर को देखने के बाद से मै इसे परफेक्ट करने की कोशिश कर रहा था, और यहाँ आईपीएल मे खेलने से मुझे बहुत मदद मिल रही है.
जूही की मुहीम, जितने छक्के उतने पौधे
Good News : धोनी फिर बने IPL टीम के कप्तान
कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने किया राहुल द्रविड़ पर सवालिया ट्वीट