आप सभी को बता दें कि इन दिनों सोनी सब के जादुई फैंटेसी शो 'अलादीन: नाम तो सुना होगा' खूब चर्चाओं में है और हाल ही में इस शो ने 200 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. जी हाँ, वैसे यह शो दर्शकों को काल्पनिक बगदाद की जादुई दुनिया के माध्यम से आकर्षक यात्रा पर लेकर जाता है और इस शो ने रोमांचक किरदारों अलादीन और यासमीन की प्यारी सी प्रेम कहानी के दम पर अपने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है जो लोगों को पसंद आती है. वहीं शो में सिद्धार्थ निगम अलादीन और अवनीत कौर यासमीन की मुख्य भूमिका में हैं जो दोनों ही फैंस के फेवरेट कपल हैं.
इस के साथ बात करें शो की कहानी की तो शो में ''अलादीन हमेशा बगदाद के लोगों की जिंदगी बचाने का प्रयास करता है और उसके साथ रहता है जिनू (राशुल टंडन), उन दोनों के बीच दोस्ती का असली रिश्ता है और दर्शक इसे खूब पसंद करते हैं.'' सिद्धार्थ निगम (अलादीन) के मुताबिक ''मैं अपने दर्शकों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने हमारे शो पर इतना प्यार बरसाया और हमारे सभी किरदारों को पसंद किया. मैं अलादीन के किरदार में सभी स्टंट्स परफॉर्म करने से कभी नहीं थकता . मुझे शुरूआत से इसकी हर चीज पसंद है. इतनी लंबी यात्रा तय करना वाकई अद्भुत है. हम अपने प्यारे दर्शकों के लिए और अधिक जादुई यादों को बनाएंगे. पूरी टीम दिन-रात काम करती है ताकि इन उपलब्धियों को हासिल किया जा सके.''
अवनीत कौर (यासमीन) बताती हैं कि ''शो के 200 एपिसोड पूरे करना वाकई आनंददायक क्षण है. दर्शकों के लिए अभी बहुत कुछ रोमांचक क्षण आने वाला है. मैं शो का हिस्सा बनकर वाकई बहुत खुश हूं. उम्मीद है कि हम अपने दर्शकों का मनोरंजन जारी रखेंगे और अपने काम से उन्हें खुश करते रहेंगे.'' वहीं इस शो में अम्मी का किरदार निभाने वाली स्मिता बंसल ने कहा, ''वास्तव में यह खूबसूरत शो है. इसमें मेरे किरदार में भावनाओं का मिश्रण प्रस्तुत किया गया है. एक मां का किरदार निभाना हमेशा अच्छा लगता है. खासतौर से अलादीन एवं जिनू जैसे जादुई बच्चों की मां बनना तो और सुखद है. सभी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और सेट पर तकनीशियन दल के सभी सदस्यों के साथ खूब मजा आता है. हमें अपने दर्शकों से इतना जबर्दस्त रिस्पांस मिलता है तो यह खुशी और बढ़ जाती है.''
नई सरकार से ऐसी उम्मीदें रखते हैं टीवी के ये सितारे
अदा खान और मौनी के बाद नागिन 3 में हुई एक और एंट्री
अब 'कसौटी...' में इस वजह से प्रेरणा करेगी मिस्टर बजाज से शादी