इस वर्ष कई बायोपिक फिल्में आ चुकी हैं। आरम्भ ‘मैं अटल हूं’ से हुआ। फिर राजकुमार राव ‘श्रीकांत’ बनकर सिनेमाघरों में उतरे। अब कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ एवं कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ भी लाइन में हैं। वही अब इसी बीच फिल्मनिर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने देश के पहले चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन पर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी।
सिद्धार्थ रॉय कपूर इस बायोपिक को लाने की तैयारी कर रहे हैं। सिद्धार्थ रॉय कपूर ने पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन की कहानी बताने के राइट्स भी खरीद लिए हैं। दरअसल ‘रॉकेट बॉयज’ की शानदार सफलता के बाद सिद्धार्थ एक और कहानी को दर्शकों के सामने लाने के लिए उत्साहित हैं। पर सुकुमार सेन हैं कौन? जिनकी कहानी सिद्धार्थ रॉय कपूर बड़े पर्दे पर लाना चाहते हैं।
No matter what symbol you pressed over the last month, if you have the little black line on your index finger, here’s an incredible story you wouldn’t want to miss! Roy Kapur Films announces a biopic on Sukumar Sen, our first Chief Election Commissioner and the visionary… pic.twitter.com/Dzf3ENyIeQ
— Roy Kapur Films (@roykapurfilms) June 3, 2024
सुकुमार सेन एक सिविल सर्वेंट थे। जो मार्च 1950 से दिसंबर 1958 तक भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त रहे। उनकी देखरेख में चुनाव आयोग ने 1951-52 एवं 1957 में स्वतंत्र भारत के पहले दो आम चुनावों को पूरी कामयाबी के साथ पूरा किया। उन्होंने 1953 में सूडान में पहले मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर भी काम किया है। उनके पिता भी सिविल सर्वेंट थे। अब उनपर फिल्म बनाने का निर्णय लिया गया है। परिणामों से पहले ही सिद्धार्थ रॉय कपूर ने यह फैसला लिया है। हालांकि, अबतक कास्ट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है कि फिल्म में कौन सुकुमार सेन की भूमिका निभाएगा। लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा भी हो जाएगी।
'चुनाव जीती तो बॉलीवुड छोड़ दूंगी', कंगना रनौत का ऐलान