बुखार में भी इंजेक्शन लेकर एक्सरसाइज करते थे सिद्धार्थ शुक्ला, ट्रेनर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

बुखार में भी इंजेक्शन लेकर एक्सरसाइज करते थे सिद्धार्थ शुक्ला, ट्रेनर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Share:

बॉलीवुड फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी के पति डायरेक्टर व प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने जब अभिनेत्री की मौत का खुलासा किया, तो सोशल मीडिया पर स्टार्स का हेल्थ के प्रति जुनूनियत को लेकर एक मुद्दा छिड़ गया। आज के दौर में मुकाबला इतना बढ़ चुका है कि इन सितारों पर रेलिवेंट रहने का निरंतर दबाव बना रहता है। इसी संबंध में बॉलीवुड के सिलेब्रिटी ट्रेनर सोनू चौरसिया ने अपने एक इंटरव्यू में स्टार्स और उनके हेल्थ को लेकर कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। अपने इंटरव्यू में सोनू कहते हैं, 'फिटनेस फ्रीक जितने भी स्टार्स रहे हैं, मेरे पास अधिकतर एक्स्ट्रीमिस्ट लोग ही आए हैं। मेरे दोस्त और क्लाइंट सिद्धार्थ शुक्ला की जुनूनियत फिटनेस को लेकर एक अलग ही लेवल पर थी।' 

सोनू ने कहा, 'अमूमन स्टार्स एक्स्ट्रीमिस्ट तब हो जाते हैं, जब उनपर किसी फिल्म के किरदार को लेकर डिमांड आते हैं। अधिकतर एक्टर्स स्वयं को उस किरदार के लिए ही तैयार कर रहे होते हैं। वेस्ट में भी कुछ ऐसा ही कल्चर है। हीथ लीजर अपने एक्स्ट्रीम डायट के लिए ही पहचाने जाते हैं। यहां स्टार एक दूसरे को भी फॉलो करते हैं।'  सोनू आगे बताते हैं, 'इस बात में कोई दो राय नहीं है कि स्टार्स पर फिट और हैंडसम व खूबसूरत दिखने का पीयर प्रेशर होता है। मैं अपने सभी क्लाइंट्स से यही डिमांड करता हूं कि आप अपना बॉडी टेस्ट 6 महीने के अंतराल की वजह क्वार्टरली करवाएं। हर 4 महीने में टेस्ट करवा कर पता लगाएं कि आपका सुगर लेवल, थाइरॉइड लेवर, कोलेस्ट्रॉल लेवल कितना है। इससे आपको पता चलता है कि आपका कौन सा हार्मोन डिसबैलेंस हो रहा है। आपको यह नमक व शक्कर कितने मात्रा में रखना है। क्या आपके पास वो लिबर्टी है कि आप अपने डायट से इन्हें निकाल दें। ये सब बातों का पता टेस्ट से ही चल पाता है। इसके लिए प्लानिंग आवश्यक है। अक्सर स्टार्स इस प्लानिंग में चूक जाते हैं तथा यहां से उन्हें नुकसान भुगतना पड़ता है। कई बार उन्हें आइडिया भी नहीं होता है कि उसे प्लानिंग में कैसे लाएं। वो बाकी की चीजों में इतने उलझे होते हैं कि इसे ही नजरअंदाज कर जाते हैं।' 

सोनू कहते हैं, 'यहां एक उदाहरण है, मान लो एक बैलून है, आप उसमें उतनी ही हवा भर सकते हो, जितनी उसकी क्षमता हो। यदि अधिक हवा भर दी जाए, तो वो आखिरकार फट ही जाता है। यही हाल इंसान के साथ भी है, आपने बाइसेप्स के नाम पर स्वयं को इतना फूला लिया है कि हार्ट पर उसका प्रभाव पड़ता है। नसें फूलने लगती हैं। हार्ट प्रेशर बढ़ने के कारण वो ब्लास्ट होना लाजमी है।' सोनू आगे कहते हैं, 'सिद्धार्थ शुक्ला की ही बात कर लें। कई बार निरंतर शूटिंग करने की वजह से उसे फीवर हो जाता था। अब वो फीवर में जिम आ जाता था। मैं उसे मना करता था कि भाई बुखार है, इतना जिम मत कर। तो उसका यही जवाब होता था कि नहीं, मैं जिम नहीं छोड़ सकता हूं। फीवर है, तो मैं पैरासिटामोल के इंजेक्शन लगा लूंगा, मगर तुम मुझे करने दो। मुझे कोई दिक्कत नहीं है, मैं फीवर मेंटेन कर लूंगा। ये एक्स्ट्रीम हो गया न। उसे बुखार है, फिर भी वो जिम से छुट्टी नहीं ले सकता है। ये जो चीजें हैं, उसका आपको कतई अंदाजा नहीं होता है, मगर बाद में उसका खामियाजा भुगतना ही पड़ता है।' 

नितेश तिवारी की 'रामायण' में रणबीर कपूर निभाएंगे 'श्री राम' का किरदार, साउथ की ये एक्ट्रेस बनेंगी माता सीता

हादसे का शिकार हुई शाहरुख खान की को-स्टार गायत्री जोशी, सामने आया दर्दनाक VIDEO

बॉलीवुड में भेदभाव को लेकर आई शहनाज गिल की प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -