पिछले कुछ दिनों से सिडनाज और रश्मि देसाई (Rashami Desai) के फैंस के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई थी। इसके साथ ही ये दोनों एक दूसरे पर लगातार कमेंट कर रहे थे। वहीं इन दोनों को चुप कराने के लिए रश्मि देसाई ने एक ट्वीट किया था । इसके साथ ही रश्मि के इस ट्वीट के बाद मामला इतना बढ़ गया कि सिडनाज के प्रशंसक रश्मि देसाई को ही ट्रोल करने लगे। वहीं रश्मि देसाई ने अपने और सिडनाज के फैंस की लताड़ लगाते हुए ट्वीट किया था- 'क्या आप लोग ये लड़ाई बंद कर सकते हैं। इन सब बातों के लिए ये समय ठीक नहीं है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की हमारे पास इस समय और भी मुसीबतें है जिन पर बात होना जरूरी है।' वहीं रश्मि का ये ट्वीट सिडनाज के फैंस को पसंद नहीं आया और वो अभिनेत्री को ही ट्रोल करने लगे। वहीं सिडनाज के एक फैन ने ट्वीट किया- 'तुम सिद्धार्थ शुक्ला से दूर ही रहो। इसके साथ ही हम तुम्हारी परछाई भी उस पर नहीं पड़ने देना चाहते। अपनी भलाई के लिए उसका नाम लेना बंद करो।' इसके अलावा एक दूसरे फैन ने रश्मि के इस ट्वीट पर कमेंट किया- 'फुटेज की भूखी हो। दिल से दिल तक में क्या किया सब पता है। बिग बॉस में क्या किया अब अच्छा बनने के लिए नाटक कहीं और...'
वहीं तीसरे फैन ने कमेंट किया - 'आप पहले खुद को और अपने फैंस को बदलो फिर सिड और सना के फैंस को ज्ञान देना।'चौथे फैन ने कमेंट किया- 'आप अपने फैंस को कुछ क्यों नहीं कहती क्योंकि वो लोग हमेशा शहनाज को बॉडी शेमिंग वाले कमेंट करते रहते हैं।' इसके अलावा जहां एक ओर सिडनाज के फैंस उन्हें रश्मि को ट्रोल करते दिखे तो वहीं आसिम के फैंस रश्मि का समर्थन किया आसिम की एक फैन ने अभिनेत्री का समर्थन करते हुए ट्वीट किया- 'आप सही कह रही हैं रश्मि। इसके साथ ही आसिम के फैंस हमेशा सकारात्मकता ही फैलाते हैं। सिद्धार्थ के फैंस ऐसा नहीं करते।'
Seriously ?
— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) March 27, 2020
Can all the fandoms STOP fighting..
Everyone has their favourites so please get over all this..
No point defaming me or anyone else you guys really need to CHILL..
There are much bigger problems we our facing world-wide
Please take care spread positivity
इस फिल्म में साथ नजर आ सकते है पारस और माहिरा
नागिन 4 में रश्मि के अपोजिट कास्ट हो सकते है सिद्धार्थ शुक्ला
अरविंद त्रिवेदी ने देखी टीवी पर रामायण, निभाया है रावण का किरदार