जूनियर विश्व कप में Sift Kaur Samra ने हासिल किया सिल्वर मेडल

जूनियर विश्व कप में Sift Kaur Samra ने हासिल किया सिल्वर मेडल
Share:

सिफ्त कौर समरा और सूर्य प्रताप सिंह को गुरुवार को 50 मीटर राइफल प्रोन मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक से संतोष करना पड़ा जबकि इंडिया जर्मनी के सुहल में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) जूनियर विश्व कप में शीर्ष पर बना हुआ है। सिफ्त और सूर्य को फाइनल में माजा मेगडेलेना गावेंडा और विक्टोरो साजदास की पोलैंड की जोड़ी के खिलाफ 15-17 से हार को झेलना पड़ गया है।

अभय सिंह सेखों और अरीबा खान की जोड़ी स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर से ही बाहर हो चुकी है। प्रतियोगिता के लास्ट डे  इंडियन जोड़ी 150 में से 134 अंक जुटाकर 7वें स्थान पर बनी हुई है। स्पर्धा में हिस्सा ले रही भवतेग सिंह गिल और दर्शना राठौड़ की एक अन्य भारतीय जोड़ी 132 अंक के साथ 10वें स्थान पर बना हुआ है।

बुधवार को परिनाज धालीवाल, दर्शना और अरीबा की भारतीय महिला स्कीट टीम ने जर्मनी को 6-0 से हराकर कांस्य मेडल जीता है। इंडिया का शॉटगन वर्ग में यह सिर्फ तीसरा पदक था। बुधवार को ही इंडिया ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक भी जीता जब 25 मीटर रेपिड फायर मिश्रित टीम स्पर्धा के आल इंडियन फाइनल में सिमरनप्रीत कौर बरार और विजयवीर सिद्धू ने अनीष और तेजस्विनी को 17-9 से मात दे दी है। इंडिया ने प्रतियोगिता में 33 पदक जीते जिसमें 13 स्वर्ण, 15 रजत और 5 कांस्य मेडल शामिल हैं।

बॉक्सिंग रिंग में इस दिग्गज खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक...हो गई मौत

Nikhat Zareen ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत रचा इतिहास

थाईलैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -