कोरोना वैक्सीन पर सियासी जंग, पूनावाला बोले- भारत बायोटेक विवाद पर जल्द आएगा साझा बयान

कोरोना वैक्सीन पर सियासी जंग, पूनावाला बोले- भारत बायोटेक विवाद पर जल्द आएगा साझा बयान
Share:

नई दिल्ली: देश में दो कोरोना वैक्सीन को हरी झंडी मिल चुकी है. किन्तु वैक्सीन बनाने वाले दोनों ही संस्थान सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक में बयानबाजी का सिलसिला भी शुरू हो गया है. अब सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के प्रमुख अदार पूनावाला ने मंगलवार को एक ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि जल्द ही भारत बायोटेक के साथ जारी विवाद को लेकर संयुक्त बयान जारी किया जाएगा.

दरअसल, अदार पूनावाला ने पिछले दिनों भारत बायोटेक की कोवैक्सीन पर सवाल उठाए थे और उसे स्वीकृति मिलने पर भी आपत्ति जताई थी. जिसके बाद भारत बायोटेक की तरफ से ऑक्सफोर्ड-सीरम की कोविशील्ड पर कड़ी टिप्पणी की गई थी. यही वजह रही कि देश को दोनों ही वैक्सीन निर्माता आपस में उलझते हुए नज़र आ रहे थे. अब मंगलवार को अदार पूनावाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘मैं दो बातों को स्पष्ट करना चाहता हूं, पहला कि वैक्सीन का एक्सपोर्ट किसी भी देश में किया जा सकता है. और दूसरा कि भारत बायोटेक को लेकर पिछले दिनों जो भी गलतफहमी हुई है, उसपर एक संयुक्त बयान जारी किया जाएगा.’

एक तरफ देश जहां दोनों वैक्सीन निर्माताओं की कामयाबी पर खुशी जाहिर कर रहा है, दूसरी तरफ दोनों ही कंपनियां बीते दिनों बयानबाजी के दौर में उलझी रही. सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला ने हाल ही में अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि, ‘अब तक सिर्फ फाइजर, मॉडर्ना और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन की प्रभावकारिता साबित हुई है और बाकी सभी वैक्सीन केवल पानी की तरह सुरक्षित हैं.’

पिछले सत्र में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी के बाद सोने की कीमतों में आई गिरावट

आज भी नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के भाव, यहां जानें ताजा कीमतें

टाटा पावर छत पर सौर के एमएसएमई ग्राहकों के लिए वित्तपोषण योजना की करेंगे पेशकश

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -