इस समय देश में कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है लेकिन इस बीच शराब की दुकाने खुलने से यह खतरा और बढ़ गया है. जी हाँ, आप जानते ही होंगे इसी बीच कुछ राज्यों ने शराब के ठेके खोल देने का फैसला किया है. वहीं इस फैसले की कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिन्हे यह बिलकुल भी रास नहीं आया. इन्ही में शामिल हैं बड़े-बड़े स्टार्स. हाल ही में सिमी ग्रेवाल का इस फैसले पर बयान आ गया है. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक बुजुर्ग शख्स शराब के नशे में धुत्त लड़खड़ाता हुआ कच्चे रास्ते पर चलता जा रहा है.
Lockdown opened!!!! pic.twitter.com/wjBQH14RxQ
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) May 4, 2020
आप देख सकते हैं कुछ दूर तक चलने के बाद वह अपना संतुलन खो देता है और पास लगी झाड़ियों में जाकर गिर पड़ता है. वहीं इस वीडियो के कैप्शन में सिमी ने लिखा- ''लॉकडाउन खुल गया है.'' इसी के साथ एक अन्य ट्वीट में सिमी ने लिखा, "मैं उस बेवकूफ का नाम जानना चाहती हूं जिसने एक वैश्विक महामारी के दौरान शराब की दुकानें खोलने का फैसला किया है." आप सभी को बता दें कि सिमी के इस ट्वीट पर लोगों ने तमाम अलग-अलग राजनेताओं के नाम लिखे हैं. वहीं कुछ लोगों ने ट्वीट के रिप्लाई में मीम्स भी साझा किए हैं. जी दरअसल सिमी से पहले एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने शराब की दुकानें खोले जाने पर अपनी राय रखी थी. उन्होंने कहा था, "मैं उन लोगों में से हूं जिन्होंने 3 साल से शराब को हाथ भी नहीं लगाया है और शुक्रगुजार हूं कि मैं उन लोगों में नहीं हूं जो इसके लिए अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं. मुझे ये दुखद लगता है कि अन्य लोग ऐसे लोगों पर नैतिकता थोप रहे हैं. लोग तनाव और चिंता से गुजर रहे हैं."
I want to know the name of the 'idiot' who decided that the liquor shops should be opened in the middle of the pandemic!!!
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) May 5, 2020
इसी के साथ पूजा भट्ट ने कहा था, 'समाज में तनाव और अन्य मानसिक बीमारियों की पहचान नहीं हो पाती है और शराब इससे निकलने का एकमात्र साधन बन जाती है. लोग अनिश्चितता से जूझ रहे हैं. बोतल उनके लिए सबसे आसान हो जाती है. क्या आप इसे ठीक करना चाहते हैं? पहले उनका दर्द दूर करो.'
As someone who hasn’t had a drink for more than 3 yrs & is grateful to the universe that I am not one of the people putting life at risk to line up for my fix,I find it tragic that others are taking a high moral posture against the ones who are.People are stressed & anxious(cont)
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) May 5, 2020
तब्बू के जीजा थे विंदु दारा सिंह, लग चुका है आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग का आरोप