आपको याद होगा बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'रा वन' का 'छम्मक छल्लो' सॉन्ग. इस गाने को लोगो ने काफी पसंद किया था. इस गाने पर आपको करीना कपूर ठुमके लगाती हुई नजर आई थी . इस सॉन्ग को गाया था मशहूर सिंगर और रैपर एकॉन ने. जी हां, गाना तो सुपरहिट रहा ही था और इसके साथ ही एकॉन को भारत में और ज्यादा पहचाना जाने लगा और लोग उनकी गफाइन लिस्ट भी बड़ी थी. अब यह सिंगर एक और कारण से चर्चा में बने है. बता दे की एकॉन अब अपना ही शहर बसा रहे हैं.
Just finalized the agreement for AKON CITY in Senegal. Looking forward to hosting you there in the future pic.twitter.com/dsoYpmjnpf
— AKON (@Akon) January 13, 2020
जी हां, आपको शायद भरोसा नहीं होगा लेकिन एकॉन ने यह जानकारी खुद ट्विटर पर दी है. यह शहर अफ्रीकी देश सेनेगल में बसाया जा रहा है और इसका नाम एकॉन सिटी होगा. इस बात के लिए सेनेगल सरकार ने इजाजत दे दी है और 2 हजार एकड़ जमीन एकॉन को मिल गई है.
इस शहर में एक खास बात और होगी. इस शहर में एकॉन की अपनी क्रिप्टोकरंसी का इस्तेमाल किया जाएगा. जून 2018 में लॉन्च हुई इस क्रिप्टोकरंसी का नाम एकॉइन है. एकॉन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह शहर 10 साल में बसाया जाएगा. मार्च 2019 से इस शहर का निर्माण भी शुरू हो गया है. बता दें कि एकॉन का जन्म भी सेनेगल में ही हुआ था.
असल जिंदगी की घटना पर आधारित है फिल्म 'जस्ट मर्सी', जानिए रिव्यू
विल स्मिथ ने रिटायर हो रही रिसेप्शनिस्ट को दिया अद्भुत तोहफा, एक्टर को मिला ऐसा रिएक्शन
मार्क रफालो को इस किरदार के लिए बढ़ाना पड़ेगा वजन, शूटिंग से ली कई हफ्तों की छुट्टी