इन दिनों कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता ही चला जा रहा है सभी इससे हैरान परेशान है. ऐसे में इसके कारण ही लॉकडाउन किया गया है. वहीं इस लॉकडाउन की वजह से रोजमर्रा कमाकर अपना घर चलाने वाले लोग मुश्किल परिस्थिति में हैं. जिनकी मदद के लिए आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक सामने आ रहे हैं और कई सितारे भी अब तक सामने आए हैं जिन्होंने लोगों की मदद की हैं. हाल ही में इस कड़ी में नाम जुड़ा है मशहूर गायक शान का. जी दरअसल शान ने हर दिन कमाकर अपना घर चलाने वालों के लिए बड़ा कदम उठाया है.
It does not have to be a big amount ... but be rest assured that I will personally make sure your charity will be utilised well and appreciated !! Just click on this link https://t.co/1QwhtLr2dg https://t.co/UpDD2BElmN
— Shaan (@singer_shaan) April 7, 2020
आप सभी को बता दें कि शान ने इन लोगों के लिए 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की. जी हाँ और इस विषय के बारे में जानकारी खुद गायक ने एक पोस्ट करके दी. हाल ही में शान ने ट्वीट किया- ''मैंने 25 लाख रुपये एनजीओ आकांक्षा विजन को दिए हैं. ये लोग रोज मर्रा कमाने वाले लोगों और उनके परिवार की मदद करते हैं. आप लोग भी आगे आएं और सहायता करें.'' इसी के साथ शान ने अपने अगले ट्वीट में खाने के पैकेट की तस्वीर साझा की है और इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए शान ने लिखा- ''जरूरी नहीं कि जो आर्थिक सहायता आप करें वो मोटी रकम ही हो. मैं आपको इस बात का भरोसा दिलाता हूं कि आपकी की गई सहायता सही जगह इस्तेमाल होगी. इस लिंक पर आप क्लिक करके बाकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.''
I have initiated a fundraiser with @ImpactGuru to raise 25lacs towards supporting ‘out of work DailyWageEarners’ and their families ... powered by NGOs #Aakanksha vfabs and @HelpAgeIndia_ !! Be generous and help!! Will keep you constantly updated !!! https://t.co/1QwhtLr2dg
— Shaan (@singer_shaan) April 7, 2020
केवल इतना ही नहीं शान के अलावा कई और सितारे हैं जो इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद कर रहे हैं. इस लिस्ट में सलमान खान, अक्षय कुमार, शाहरुख़ खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन शामिल हैं. कई आम लोग भी हैं जो पीएम मोदी रिलीफ फंड में भी आर्थिक सहायता कर रहे हैं.
कोरोना वायरस का शिकार हुई बॉलीवुड की यह अदाकारा! पोस्ट कर कही यह बात
शाहरुख़, सलमान के बाद आमिर खान ने किया ऐसा काम कि सुनकर होगा गर्व