सावन के दिनों में लोग भगवान महादेव की पूजा-अर्चना के लिए प्रत्येक सोमवार व्रत रखते हैं. इस दिन फलाहारी खाना खाया जाता है. लोग इस दिन अन्न खाने से परहेज करते हैं. व्रत में सिंघाड़े का आटा खाया जाता है. व्रत की थाली में आप भी फलाहारी सिघाड़े के आटे की कचौड़ियों को सम्मिलित कर सकते हैं. आइए आपको बताते है इसकी रेसिपी-
सिंघाड़े के आटे की कचौड़ी के लिए सामग्री:-
सिघाड़े (या कूटू) का आटा - एक कप
आलू - 4 उबले हुए
हरी मिर्च – एक
अदरक - एक इंच का टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
काली मिर्च – आधी छोटी चम्मच
अमचूर - एक चौथाई छोटी चम्मच
सेंधा नमक - स्वादानुसार
तेल या घी - तलने के लिये
ऐसे बनाएं सिंघाड़े के आटे की कचौड़ी:-
सिंघाड़े के आटे की कचौड़ी बनाने के लिए सबसे पहले सिंघाड़े का आटा गूंथ लीजिए. इसके लिए आटे को अच्छी तरह छानकर एक बाउल में निकाल लें. आप इसमें चाहे तो व्रत वाला सेंधा नमक मिला सकते हैं. अब आहिस्ता-आहिस्ता पानी डालते हुए टाइट आटा गूंथ लें. फिर आटे को ढककर सेट होने रख दें. इतने में बाकी का काम निपटा लें. अब आलुओं को धो लें. फिर कुकर में 2 गिलास पानी और इन आलू को डालकर 3 सीटी लगा दें. आपको आलू उबलकर तैयार हो जाएंगे. जब कुकर का प्रेशर निकल जाए तो ढक्कन खोलें एवं आलुओं को छलनी में छान लें. आलू को छीलकर कद्दूकस से मैश करके एक थाली में कर लें. इसके बाद आलू के मिश्रण में सेंधा नमक, बारीक कटी हरी मिर्च, बारीक कटा हरा धनिया एवं बारीक कटा अदरक डालकर मिक्स कर लें. अब इसमें काली मिर्च और अमचूर पाउडर डालकर अच्छी प्रकार हाथों से मिक्स कर लें. इसके बाद आटे से छोटी-छोटी लोई बना लें साथ ही कढ़ाही में तेल डालकर गैस पर गरम होने रख दें. कचौड़ियों में आलू भरकर हल्के हाथों से बेल लें. गरम तेल में कचौड़ियों को सुनहरा होने कर तलें और इसका लुत्फ़ उठाएं.
अब पुरुषों के लिए और भी आसान हुआ अपनी ही त्वचा का ध्यान रखना
जानिए आईआईटी से जुड़ी ये जरूरी बात
स्वादिष्ट होने के साथ साथ किस तरह पोष्टिक आहार होता है सेंडविच, जानिए