भाई बहनो के रिश्ते को तार-तार करती एक खबर पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से आ रही है. ह घटना क्वेटा के किल्ली इस्माइल इलाके में हुई. यहाँ बलात्कार का विरोध करने की सजा एक बहन ने अपने ही भाई के हाथो जान गवा कर पाई. भाई की दरिंदगी का शिकार हुई बालिका की उम्र महज 13 साल है.
शुरुआत में जब पुलिस ने पूछताछ की तो मृतका के भाई ने झूठ बोलते हुए ये दावा किया वह घर से किसी काम के लिए बाहर गया हुआ था और जब लौटा तो उसने बहन का सिर कपडे से बंधा पाया. मगर पुलिस ने जब भाई को हिरासत में लेकर सकती बरती तो उसने वारदात की पूरी कहानी सुनाई. पुलिस आरोपी की हिरासत के लिए उसे अदालत में पेश करेगी. क्वेटा के पुलिस उपमहानिरीक्षक अब्दुल रज्जाक चीमा ने बताया कि लड़की के भाई ने सोमवार को स्वीकार किया कि दुष्कर्म का विरोध करने पर उसने अपनी बहन की हत्या की थी .
सूत्रों के अनुसार पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अब तक प्राप्त सुचना के मुताबिक डीआईजी ने बताया की आरोपी के रक्त के नमूने को फॉरेंसिक जांच के लिए लाहौर भेजा है. रिश्तो को बेआबरू करती इस घटना से फ़िलहाल इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. वही भाई पुलिस गिरफ्त में .
छेड़छाड़ से दुखी छात्रा ने किया आत्मदाह
गोद ली हुई बच्ची के हत्यारों को खुद की बच्ची भी छोड़ना पड़ी
महिला को गोलियां मारकर लूटपाट, पुलिस बेपरवाह