आपको बता दे कि साऊथ की फिल्म इंडस्ट्री में भी अभी फ़िलहाल भूचाल मचा हुआ है जी हां बता दे कि जिस प्रकार से पूर्व में हमे सुनने में आया था कि अभी हाल ही में हैदराबाद ड्रग रैकेट की जांच कर रहे तेलंगाना के आबकारी विभाग के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बुधवार को अभिनेत्री चार्मी कौर से पूछताछ की था तो वही अब इस मामले में यह भी सुनने में आया है कि तेलंगाना के ड्रग रैकेट के कठघरे में घिरी दक्षिण भारतीय फिल्मी हस्तियों से पूछताछ का सिलसिला जारी है.
विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गुरुवार को आइटम गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री मुमैथ खान से भी पूछताछ की. 2 जुलाई को रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद से अब तक 12 लोगों से पूछताछ हो चुकी है, जिनमें आठ फिल्मी हस्तियां हैं. गौरतलब है कि जांच के दौरान फिल्मी हस्तियों के संलिप्त होने की बात सामने आई थी. अब इस मामले में हमारे रवि तेजा का नाम भी सुनने को मिल रहा है.
जी हां बता दे कि, नशीले पदार्थ के रैकेट के मामले में तेलुगू फिल्म अभिनेता रवि तेजा का ड्राइवर श्रीनिवास राव आज तेलंगाना निषेध एवं उत्पाद शुल्क विभाग के विशेष जांच दल के समक्ष पेश हुआ. विशेष जांच दल ने ही नशीले पदार्थ के इस ऑनलाइन रैकेट का भंडाफोड़ किया था. राव तेलुगू फिल्म उद्योग के निर्देशकों एवं अभिनेताओं सहित उन 12 लोगों में शामिल है जिन्हें एसआईटी ने समन भेजा है. इसके बाद हाईप्रोफाइल मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी. नोटिस मिलने के बाद रवि तेजा 'एसआईटी' के समक्ष पेश हुए.