हाथरस केस: मामले की जाँच कर रही SIT को मिला और वक़्त, इतने दिन आगे बड़ी समयसीमा

हाथरस केस: मामले की जाँच कर रही SIT को मिला और वक़्त, इतने दिन आगे बड़ी समयसीमा
Share:

लखनऊ: बुलगढ़ी मामले की इन्वेस्टिगेशन कर रही होम सेक्रेटरी भगवान स्वरूप की अध्यक्षता वाली 3 सदस्यीय विशेष इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) की समय सीमा को 10 दिन और बढ़ा दिया गया है। बुधवार को हाथरस केस की पड़ताल सीएम योगी आदित्यनाथ के सुपुर्द करनी थी, किन्तु इन्वेस्टिगेशन का दायरा बढ़ने के कारण प्रमुख सचिव (गृह) ने 10 दिन का और समय दिया है। बता दें कि एसआईटी द्वारा आरम्भिक रिपोर्ट सौंपने के पश्चात् सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस के एसपी, सीओ सहित 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। एसआईटी को पड़ताल के लिए सात दिन दिए गए थे।

आपको बता दें कि इस केस में चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पीड़ित परिवार तथा विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एसआईटी गठित कर इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट तलब की थी। हालांकि, पश्चात् में सीएम ने इस केस में सीबीआई जांच की सिफारिश भी कर दी थी।

गौरतलब है कि हाथरस शहर के बुलगढ़ी गांव में 14 सितंबर को 19 साल की दलित लड़की से 4 लड़कों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया तथा उसके पश्चात् उसका गला दबाकर मर्डर करने का प्रयास किया। बाद में पीड़िता को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, किन्तु स्थिति में सुधार न होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था, जहां 29 सितंबर को उपचार के दौरान पीड़िता की मृत्यु हो गई। किन्तु उस समय हंगामा मच गया जब पुलिस ने रात में ही परिवार को बिना शव सौंपे उसकी अंत्येष्टि कर दी। इस घटना के पश्चात् सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक आक्रोश देखने को मिला। साथ ही मामले की जाँच लगातार जारी है।

सुरक्षाबल के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 2 आतंकियों को किया ढेर

एआईएडीएमके के सीएम कैंडिडेट की करेंगे घोषणा

केरल के पूर्व न्यायाधीश केके उषा ने 81 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -