लखनऊ: हाथरस में जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. पीड़ित परिवार ने शुरुआती इनकार के बाद अपनी बेटी की चिता से अस्थियां एकत्रित कर ली हैं. हालांकि उनका सवाल अब भी बरकरार है कि पुलिस ने आधी रात को किस शव को जलाया है, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. पीड़ित परिवार ने कहा है कि पुलिस ने आधी रात को जिस शव को जलाया वो उन्हीं की बेटी थी या नहीं, इसकी जांच के लिए वे चिता से एकत्रित की गई अस्थियों की DNA जांच की मांग करेंगे. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले की CBI जांच की अनुशंसा कर दी है.
इस बीच इस मामले की पड़ताल कर रही SIT की टीम आज फिर हाथरस में पीड़िता के गांव जा रही है. यहां SIT टीम पीड़ित परिवार का बयान दर्ज करेगी. शनिवार देर रात जब राहुल और प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ली, तो उसके पश्चात SIT की टीम भी पीड़िता के घर पहुंची. बता दें कि योगी सरकार ने भले ही इस मामले की CBI जांच की सिफारिश कर दी है, किन्तु पीड़ित परिवार इस मामले की न्यायिक जांच चाहता है. पीड़ित परिवार ने कहा है कि वे शीर्ष अदालत के न्यायधीश से इस केस की जांच चाहते हैं.
इस बीच राजनेता लगातार पीड़ित परिवार से मुलाकात करने जा रहे हैं. आज राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के नेता जयंत चौधरी हाथरस में पीड़िता के गांव जाएंगे और उनके परिवार से मिलेंगे. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के 11 नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी आज हाथरस जाएगा और पीड़ित परिवार से मिलेगा.
बिहार-कर्नाटक MLC चुनाव: भाजपा ने जारी की पहली सूची, जानिए किसे मिला टिकट
सीएम योगी ने हाथरस केस में CBI जांच का दिया आदेश