नई दिल्ली : आज देश के सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान प्रारम्भ हो चुका है। जहां राजधानी की सभी 7 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं तो वहीं उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल में 8 सीटों पर मतदान के लिए लोगों के पहुंचने के सिलसिला शुरू हो गया है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक इस चरण में 10.16 करोड़ लोग 1.13 लाख मतदान केंद्रों पर वोटिंग करेंगे।
लोकसभा चुनाव: दिल्ली की सभी सीटों पर मतदान शुरू, गौतम गंभीर ने सपरिवार डाला वोट
इन्होने किया मतदान
जानकारी के अनुसार भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने हनुमान मंदिर में माथा टेका। आज भोपाल में भी मत डाले जा रहे हैं। साध्वी का मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वजिय सिंह से है। वही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी मतदान किया। वो दिल्ली के वोटर हैं। पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर पत्नी के संग वोटिंग करने पहुंची।
तेजस्वी का नितीश पर तंज, कहा- बचपन में देखि चाची 420, अब देख रहे हैं चाचा 420
इनकी किस्मत दांव पर
बता दें इस चरण में यूपी की 14 सीटों सहित हरियाणा की सभी 10 तथा दिल्ली की सभी सात सहित बिहार, मध्यप्रदेश व पश्चिम बंगाल की 8-8, झारखंड की 4 तथा उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, मेनका गांधी, राधामोहन सिंह, कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया की सियासी किस्मत भी इसी चरण से तय होगी।
चुनावी माहौल में भाजपा को बड़ा झटका, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस
कांग्रेस ने सिर्फ अपने परिवार का ही किया विकास, देश पर नहीं दिया कोई ध्यान - पीएम मोदी
पीएम मोदी मुझे नफरत देते हैं और मैं प्यार से उनके गले लग जाता हूँ - राहुल गाँधी