मार्केट में कई प्रकार की फेस मास्क, क्लींजर और स्क्रब मिलते हैं. इनमें से सबसे महत्वपूर्ण चारकोल फेस मास्क होता है. जिन लड़कियों और महिलाओं की स्किन अधिक ऑइली, पिंपल युक्त या बड़े रोम छिद्रों वाली होती है उनके लिए चारकोल फेस मास्क बहुत फायदेमंद होता है. चारकोल फेस मास्क त्वचा की नमी को बरकरार रखता है और त्वचा की अशुद्धियों को दूर करके इसे खूबसूरत बनाता है .
1- अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स की समस्या है तो चारकोल पाउडर में गुलाब जल मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. जब यह सूख जाए तो इसे अपने चेहरे से धीरे-धीरे उतारे.
2- ऑइली स्किन की समस्या को दूर करने के लिए एक्टिवेटेड चारकोल में पानी मिलाकर थोड़ा सा शहद मिलाएं. अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर सूखने दें. बाद में अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें.
3- ब्लैक हेड्स की समस्या को दूर करने के लिए चारकोल पाउडर में नारियल का तेल, मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं.
4-अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए चीनी में ऑलिव ऑयल और चारकोल पाउडर मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. अब हल्के हाथों से अपने चेहरे को स्क्रब करें.
पिंपल्स की समस्या को दूर करते हैं लेमन आइस क्यूब्स