अगर हमारी त्वचा के रोमछिद्रो में गंदगी जमा हो जाये तो इसके कारन स्किन में ब्लैकहेड, दाग-धब्बे और पिपल्स जैसी समस्याएं हो जाती है. इसके अलावा स्किन के पोर्स में गंदगी जमा होने के कारण स्किन में बैक्टीरिया जमा होने लगते है जिससे स्किन में डेड सेल्स जम जाते है, जिसके कारण स्किन में ड्राईनेस और इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए स्किन के पोर्स की अच्छे से सफाई करना बहुत ज़रूरी होता है, आज हम आपको एक ऐसे फेस पील ऑफ मास्क के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप आसानी से घर में ही बना सकती है और इसके इस्तेमाल से आपके स्किन के पोर्स अंदर से साफ़ हो जायेगे,
बनाने का तरीका
सामग्री
एग व्हाइट- 1,ताजा नींबू का रस- 1 चम्मच
विधिः
1- इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में अंडे को फोड़कर उसके सफ़ेद हिस्से को निकाल ले, अब इसमें
निम्बू के रस की कुछ बूंदो को डालकर अच्छे से मिलाये,
2- अब इस मास्क को ब्रश के द्वारा अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं. और फिर इसके ऊपर एक टिशू पेपर को लेकर इसके ऊपर चिपका दे,
3- 20 मिनट के बाद टिशू पेपर को चेहरे के ऊपर से निकाल ले और फिर गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धोएं.
4- अगर आप अपने चेहरे की गंदगी और बैक्टीरिया से छुटकारा पाना चाहती है तो हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल अपने चेहरे पर करे, ऐसा करने से आपकी स्किन के पोर्स साफ हो जायेगे और आपकी स्किन में ग्लो भी आएगा,
खूबसूरती को बढ़ाते है दूध से बने ये फेस पैक
खूबसूरत दिखने के लिए पहने लेटेस्ट और ग्लैमरस गले के ये ब्लाउज़
हड्डियों और दांतो को मजबूत बनती है किशमिश