वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा की नई इलेकट्रॉनिक एसयूवी कूपे की कुछ तस्वीर सामने आया है। अप्रैल के मोटर शो में स्कोडा अपनी इस कॉन्सेप्ट एसयूवी कूपे को पेश कर सकती है और इसकी जानकारी साझा कर सकती है।
उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस कार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोडिएक कूपे के बाद पेश कर सकती है। स्कोडा की नई कार फोक्सवैगन समूह के एमईबी इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म पर बनी पहली कार है। कंपनी इस कार को 2020 और 2021 तक अंतराष्ट्रीय बाजार में लांच कर सकती हैं। जो कि फोक्सवैगन समूह के प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि स्कोडा की साहायक कार निर्माता कंपनी फोक्सवैगन भी शंघाई मोटर शो में एक इलेक्ट्रॉनिक एसयूवी पेश करने वाली है। फोक्सवैगन इलेक्ट्रॉनिक कॉन्सेप्ट कार के सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाना चाहती है।
ये है 16 लाख की कंपास कार, जानिए इसकी खासियत
मारुति सुजुकी सेलेरियो कम खर्च में देती है बेहतर मायलेज