स्कोडा ने अपनी नई एसयूवी कार पर से कुछ दिनों पहले पर्दा उठाया था। और अब इसकी टेस्टिंग भारत में शुरू कर दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी वर्ष के अंत तक कोडियाक को भारत में लॉन्च कर सकती है। लांच के बाद कोडियाक की कीमत 27-32 लाख रुपये हो सकती है।
फीचर-
1.इसे पेट्रोल व डीजल दोनों वेरिएंटों में पेश किया जा सकता है।
2.पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर का TSI इंजन मिल सकता है, जो180 हॉर्सपावर और 250 एनएम की पावर जर्नेट करता है।
3.डीजल इंजन 2.0 लीटर के इंजन 150 हॉर्सपावर की शक्ति और 190 हॉर्सपावर की शक्ति वाले दो इंजन दिए जा सकते हैं।
4.कोडियाक में 6 स्पीड वाला मैन्यूअल और 7 स्पीड वाला DSG ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मौजूद होगा।
5.कार के टॉप मॉडल में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम होगा।
6.कोडियाक स्कोडा की पहली 7 सीटर एसयूवी है।
BS-3 वाहनों पर बैन होने से ऑटो कंपनियों को हुआ 3,000 करोड़ का नुकसान
ओला-उबर ड्राइवर ने तोड़ा यातायात नियम, तो देना होगा एक लाख जुर्माना
टीवीएस मोटर की बिक्री में हुई 10 प्रतिशत की वृध्दि