ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे दिन बनाई बढ़त

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे दिन बनाई बढ़त
Share:

कोलंबो : ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड (84) और मार्नस लबूशेन (81) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन 323 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 179 रन की बढ़त बना ली.

ऑकलैंड : भारत ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 325 रन का विशाल लक्ष्य

ऐसा रहा पूरा मुकाबला 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन की आखिरी गेंद पर श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने का विकेट गंवाया जो पैट कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन को कैच थमा बैठे जिससे टीम का स्कोर एक विकेट पर 17 रन है. श्रीलंका अब भी ऑस्ट्रेलिया से 162 रन पीछे है और उसके नौ विकेट शेष है. ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरूआत पर दो विकेट पर 72 रन से की लेकिन टीम 10 रन के अंदर ही दो विकेट गंवा कर टीम मुश्किल में थी. 

इमाम के शतक के बावजूद पाकिस्तान को इस वजह से करना पड़ा हार का सामना

लकमल के बिगाड़ा ऑस्ट्रेलिया का गणित 

जानकारी के लिए बता दें इसके बाद हेड और लबूशेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 248 रन तक पहुंचाया. लबूशेन ने 150 गेंद की पारी में तीन चौके लगाए. हेड ने 187 गेंद में 10 चौके की मदद से 84 रन बनाए जो उनके टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर है. श्रीलंका के लिए सुरंगा लकमल सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 75 रन देकर पांच विकेट लिए. दिलरूवान परेरा ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

इंग्लैंड लॉयन्स को बड़े अंतर से शिकस्त देकर भारत ने बनाई बढ़त

जेसन होल्डर के नाबाद दोहरे शतक की बदौलत वेस्टइंडीज मजबूत

इंडोनेशिया मास्टर्स : चोचुवोंग को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची साइना नेहवाल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -