हर व्यक्ति के सोने का तरीका अलग अलग होता है.बहुत लोगो को पेट के बल लेटने से ही नींद आती है.लेकिन हम आपको बता दे अगर आप भी पेट के बल लेट कर सोते है तो सावधान हो जाइए क्योंकि पेट के बल सोने से बॉडी का ब्लड सर्कुलेशन सही तरीके से नहीं हो पाता है और कई तरह की हेल्थ प्रॉबल्म होने लगती है.
आइए जानते है पेट के बैेल सोने से होने वाले नुकसानों के बारे में -
1-पेट के बल सोने से शरीर की हड्डी अपने नैचुरल शेप ने नहीं रहती है, जिससे बेक पेन होने की संभावना रहती है.
2-जब आप पेट के बल सोते है तो शरीर का ब्लड सर्कुलेशन सही तरीके से नहीं हो पाता है, जिस वजह से मसल्स में एेंठन और दर्द रहता है.
3-पेट के बल सोने से गर्दन के मसल्स में खिचाव होता है और बल्ड सर्कुलेशन सही तरीके से नहीं हो पाता है और गर्दन में दर्द रहने लगता है.
4-रात को पेट के बल सोने से खाना अच्छी तरह से पच नहीं पाता और इनडाइजेशन की समस्या होने लगती है.
5-जब पेट के बल सोते है तो गर्दन मुड़ जाती है, जिस वजह से खून का दोरा सिर तक सही तरीके से नहीं पहुंच पाता है और सिर दर्द में दर्द रहने लगता है.
6-ऐसे सोने से चेहरे दब जाता है, जिस वजह से चेहरे की स्किन को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती. साथ ही चेहरे पर झुर्रियां और पिंपल्स की समस्या आने लगती है.
7-इस तरह से सोने से हड्डियां सही पोजीशन में नहीं रहती है, जिस वजह से जोड़ों में दर्द रहने लगता है.
ये एलर्जी से बचने के कुछ आसान उपायसर्दियों के मौसम फायदेमंद है तिल का सेवन