हिन्दू धर्म में बहुत सी चीजों की मान्यताएं हैं। यहां पर हर छोटी बड़ी चीजों का शुभ-अशुभ को लेकर काफी ख्याल रखा जाता है। हर व्यक्ति चाहता है कि उससे किसी भी तरह से अशुभ कार्य न हो क्योंकि अशुभ कार्य होने की वजह से घर में परेशानी का प्रवेश शुरू हो जाता है। वहीं घर के मुख्य द्वारा पर रखी चप्पल भी आपके जीवन को किसी न किसी रूप से प्रभावित करती है। ज्योतिष के मुताबिक चप्पल से जुड़ी कुछ ऐसी बातें होती हैं, जो हमारे जीवन पर प्रभाव डालती हैं। तो चलिए देखते हैं चप्पल से संबधित वह कौन सी चीजें हैं?
टूटी चप्पल: अक्सर जब आपकी चप्पल टूट जाती है तो आप ये सोचकर उसे साइड में रख देते हैं कि इसे बाद में सही करवा लेंगे, लेकिन आप शायद ये नहीं जानते होंगे की ये टूटी चप्पल आपके घर में अशान्ति का कारण बन सकती है। माना जाता है कि घर में टूटी चप्पल रखने से घर में अशान्ति रहती है।
चप्पल को दहलीज पर खड़ी करके रखना: कहा जाता है कि दरवाजे या घर में चप्पल को हमेशा खड़ी करके नहीं रखना चाहिए इससे घर में सकारात्मकता प्रवेश नहीं करती।
चप्पल का उल्टा होना : माना जाता है कि जिस व्यक्ति की चप्पल उल्टी हो गई है और अगर आप उसे सीधा ही न करें तो वो व्यक्ति बीमार पड़ जाता है।
दरवाजे पर चप्पल: कहा जाता है कि दरवाजे पर चप्पल नहीं उतारनी चाहिए, दरवाजे पर चप्पल उतारने से घर में बरकत नहीं होती है।
जीवन की आधे से ज्यादा टेंशन तो सोने की वजह से होती है
दूसरों को माफ़ करना किसी महानता से कम नहीं
घर की मुर्ति जब हो जाए खंडित तो करें कुछ ऐसा
चाँद पर मिली 50 कि.मी. लम्बी गुफा