लिफ्ट या फिर एलीवेटर का इस्तेमाल हर कोई करता है ताकि हमे चलना ना पड़े. अक्सर हम कहीं भी बाहर जाते हैं तो लिफ्ट हमे मिलती ही हैं ताकि ज्यादा फ्लोर के लिए हमे सीढ़ियों से ना जाना पड़े. ऐसे लिफ्ट और एलीवेटर आपने देखे ही होंगे मॉल में या फिर किसी बड़ी बिल्डिंग में. लेकिन आज हम जो दिखाने जा रहे हैं उसके बारे में आपने सुना भी नहीं होगा. तो चलिए आज आपको बता देते हैं ऐसी ही एक लिफ्ट के बारे में जो घर में लगी हुई है.
जी हाँ, घर में यानी की घर के अंदर, एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए ये लिफ्ट बनाई है हैं. इसी के साथ आपको ये भी बता दे कि ऐसी अनोखी जापान में बनाई गयी है. इस लिफ्ट को लाइफस्टाइल लिफ्ट भी कहा जा सकता है जिसे अपने अनुसार बना लिया जाए या फिर खरीद लिया जाए. इसे बनाया है Cheshire बेस्ड एक कंपनी Terry Lifts ने. इसे बनाने वाली कंपनी ने बताया है कि उन्होंने शुरुआत में उन्होंने 200 लिफ्ट बेचीं है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
इसकी खास बात ये है कि इस लिफ्ट को अंदर से और बाहर से एक ही पर्सन ऑपरेट कर सकता है. यानी इसे चलाने के लिए हमे किसी दूसरे व्यक्ति कि ज़रूरत नहीं पड़ती. इस लिफ्ट में ज्यादा से ज्यादा दो लोग आ सकते हैं और ये दो लोगों का वजन सहन कर सकती है. बैटरी से चलने वाली ये लिफ्ट अगर इसके बैटरी डाउन भी होती है तो ये व्यक्ति को ग्राउंड फ्लोर तक लाने का काम आसानी से कर लेती है. तो है न ये वाकई मज़ेदार, आइये देखिये इसका ये वीडियो.
जापान का ये अनोखा स्विमिंग पूल आपको भी कर देगा हैरान
Video : जापान ने व्हील चेयर वालों के लिए बनाई बेतरीन तकनीक, हैरान कर देगी आपको भी
साडी को बिना काटे साडी से ड्रेस बनाकर पार्टी में जा सकती है आप