आज के इस दौर में शायद ही कोई हो जिसके पास स्मार्टफोन ना हो, इस समय भी कोई भी शख्स स्मार्टफोन से अछूता नहीं है, लेकिन स्मार्टफोन्स में सबसे ज़्यादा परेशानी इनकी बैटरी की देखी जाती है. जिसे चार्ज करने के लिए घंटो भर इंतज़ार करने पड़ता है. वही ऐसे में आज हम आपको एसी जानकरी देने जा रहे जिससे आपको बैटरी की समस्या से छुटकारा मिलेगा, जी हाँ भारत में अब बहुत जल्द 5 मिनट में फुल बैटरी चार्ज करने वाला स्मार्टफोन लांच होने वाला है लेकिन इसके लिए आपको एक साल का इंतज़ार करना होगा,
रिर्पोट के अनुसार, इस्राइल की स्टार्ट अप कंपनी स्टोर डॉट ने पांच मिनट में चार्ज होने वाली फ्लैशबैट्री बनाने का दावा किया है. मायर्सडॉर्फ ने मीडिया को बताया है कि, दो एशियाई बैट्री कंपनियों में इसका पाइलट प्रोडक्शन चालू हो गया है. 2018 की शुरुआत में इसका बड़े स्तर पर निर्माण किये जाने की उम्मीद है,
ज्ञात हो आपको कम्पनी ने 2015 में कहा था कि, उनकी कंपनी की बैट्री कई ऐसी चीजों का प्रयोग किया है, जिसमे एक एनोड से एक कैथोड तक आयन के असाधारण रूप से तीव्र स्थानांतरण और गैर परंपरागत प्रतिक्रिया में मदद करती है, यही विद्युत तकनीक बैट्री को चार्ज करती है.
बेस्ट 4G VoLTE स्मार्टफोन्स के बेस्ट फीचर्स
ऑफलाइन फ़ोन खरीदने पर ओप्पो देगा 5 प्रतिशत का कैशबैक
जानिए 1500 रुपए से भी कम कीमत के अच्छे फोन्स