नई दिल्ली: यूं तो आए दिन डाटा हैकिंग और साइबर हैकिंग जैसी खबरे सुनने को मिलती रहती है. ज़्यादातर इसके निशाने में पर सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म ही होते है. लेकिन इस बार इनके निशाने पर स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस पर है.
बताया जा रहा है वनप्लस 3 और वनप्लस 3टी हैकर्स के निशाने पर आ गई है. अगर आप लोगो के पास इसी कम्पनी का फ़ोन है तो सावधान हो जाइए. साइबर सिक्यॉरिटी कंपनी अलेफ सिक्यॉरिटी के हवाले से ज्ञात हुआ है कि दोनों स्मार्टफोन में एक कमी के होने के कारण है हैकर्स चार्जर के लिए आपके फोन को हैक कर सकते हैं.
कम्पनी पहले भी वनप्लस 3 और वनप्लस 3 टी में कुछ ऐसी कमियां सामने आई थीं लेकिन कंपनी ने उन्हें ठीक कर दिया था. नई कमी के बारे में बताया गया है कि कुछ 'चार्जर्स' की मदद से फोन तक पहुंच बनाई जा सकती है. इससे बचने के लिए फिलहाल एक ही चीज हो सकती है वो ये कि चार्ज होते वक्त फोन का ऑफ रखा जाए.
itel ने लांच किया कम कीमत वाला स्मार्टफ़ोन