पिछले कई सालों की तुलना में आज के स्मार्टफोन्स के कैमरे में काफी तरक्की देखने को मिली है और समय के साथ इसमें और कई बदलाव देखे जाने की उम्मीद की जा रही है. इसी क्रम में मशहूर टिपस्टर Evan Blass के ट्विटर अकाउंट के माध्यम से "हुवावे PCE सीरीज़" के कई फोन देखने को मिले है. इन ऑनलाइन ऐड से पता चलता है कि इस डिवाइस में ट्रिपल लेंस रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की तैयारी की जा रही है.
इन ऐड से पता चलता है कि कंपनी 5X हाइब्रिड ज़ूम के साथ 40MP पर तस्वीरें कैप्चर करने वाले कैमरे पर काम कर रही है. बताया जा रहा है कि कंपनी के नए डिवाइस में 24MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद हो सकता है. Blass द्वारा साझा किए गए ऐड के अनुसार ये फोन लीका के साथ को-इंजीनियर्ड होगा. Blass के मुताबिक ये फोन Huawei P10 का अगला फोन हो सकता है जो लीका ब्रैंड के कैमरा से लैस होगा.
Blass का कहना है कि यह फोन P10 सीरीज़ का हिस्सा होगा.CNET की रिपोर्ट के अनुसार, Blass का दावा हैं कि इस स्मार्टफोन की लीक हुई ये तस्वीरें एक क्रिएटिव एजेंसी द्वारा शेयर की गयी है जो हुवावे के लिए काम करती है
चार कैमरों के साथ लॉन्च हुआ Nova 2s स्मार्टफोन
HTC लाने जा रहा 4K डिस्प्ले वाला दमदार स्मार्टफोन
सैमसंग लाया 8000 कैशबैक वाला क्रिसमस ऑफर
लॉन्च हुआ Oppo F5 Youth Edition