इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट के विस्तार और विकास के लिए आज एक बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में दिल्ली में एयरपोर्ट अथॉरिटी के चैयरमैन श्री गुरुप्रसाद मोहापात्रा ने देवी अहिल्या एयरपोर्ट के भविष्य की आवश्यकतों को देखते हुए एग्जी डाय आर्किटेक्चर श्री एस बिस्वास, एयरपोर्ट डाय इंदौर सुश्री आर्यमा सान्याल, इंदौर जिला कलेक्टर श्री निशांत वरबड़े के साथ बैठक की.
इस मामले में सुमित्रा महाजन ने ट्वीट कर कहा - "एयरपोर्ट अथॉरिटी को इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर नई सुविधाओं के विस्तार, एक नये एंट्री और एग्जिट गेट के लिए 28 एकड़ जमीन जिला प्रशासन से मध्य प्रदेश शासन से कैबिनेट के अनुमोदन के बाद शीघ्र मिलने की संभावना है."
एयरपोर्ट अथॉरिटी को इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर नई सुविधाओं के विस्तार, एक नये एंट्री और एग्जिट गेट के लिए 28 एकड़ जमीन जिला प्रशासन से मध्य प्रदेश शासन से कैबिनेट के अनुमोदन के बाद शीघ्र मिलने की संभावना है ।
— Sumitra Mahajan (@S_MahajanLS) January 19, 2018
वही सुमित्रा महाजन ने बताया कि जल्द ही इंदौर एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा इसके अलावा और भी सारी फेसिलिटी दी जाएगी. इसके बारे में बात करते हुए सुमित्रा महाजन ने एक और ट्वीट किया और लिखा - 'इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर नई दिल्ली की तर्ज पर एयरोसिटी, कंवेंशन सेंटर, बजट होटल्स, कार्गो टर्मिनल, नया टैक्सी वे, मल्टीलेवल पार्किंग के साथ साथ माँ अहिल्या की प्रतिमा स्थापित होगी."
इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर नई दिल्ली की तर्ज पर एयरोसिटी, कंवेंशन सेंटर, बजट होटल्स, कार्गो टर्मिनल, नया टैक्सी वे, मल्टीलेवल पार्किंग के साथ साथ माँ अहिल्या की प्रतिमा स्थापित होगी ।
— Sumitra Mahajan (@S_MahajanLS) January 19, 2018
1200 छात्रों को मिलेगी पीएमटी, पीईटी की नि:शुल्क कोचिंग सौगात