धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. ये तो आप सभी बचपन से जानते होंगे. नहीं भी जानते होंगे तो अब जान गए होंगे. इसका सेवन मानव स्वास्थ्य को प्रभावित करता ही है साथ ही हमारे पारिवारिक संबंधों में भी एक दिवार बनाता है. इससे आपकी सेहत पर गहरा असर पड़ता है और चाह कर भी इसे नहीं छुड़ा पाते. धूम्रपान से कैंसर होता है. अब शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया कि धूम्रपान का असर शरीर के उन हिस्सों में भी होता है, जहां धुंआ सीधा नहीं पहुंचता. बीड़ी-सिगरेट का धुंआ मानव के डीएनए पर हमला बोलता है.
* ब्रिटेन के वेलकम ट्रस्ट सांगर इंस्टीट्यूट और अमेरिका के लॉस अलामोस नेशनल लेबोरेट्री के शोधकर्ताओं ने पांच हजार ट्यूमर्स का अध्ययन किया. अध्ययन में धूम्रपान करने वाले लोगों के ट्यूमर की तुलना उन लोगों के ट्यूमर से की गई, जिन्होंने कभी भी धूम्रपान नहीं किया था.
* धूम्रपान करने वालों के डीएनए में कुछ ऐसे निशान थे, जो दूसरों में नहीं थे. वैसे इस अध्ययन से पहले यह पता चल चुका था कि धुंआ शरीर के अंदर की कोशिकाओं प्रभावित करता है. यह डीएनए में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है.
ज्यादा नमक खाया तो घट जाएगी आपकी उम्र